IMG 20230726 WA0143

*Breking jashpur:-अपघटित घटनाओं में घायलों को स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाने,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने जारी किया मोबाईल नंबर,अब 24 घंटे जारी नम्बर पर तत्काल होगी सहायता प्राप्त..!*

 

जशपुरनगर,कोतबा:-प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. अजित कुमार बंदे ने लोगों से स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और अपघटित घटनाओं में त्वरित उपचार के लिये मोबाईल नंबर जारी किया हैं।
उक्त नम्बर पर अब 24 घंटे आपातकालीन जैसे सुविधा तत्काल उपलब्ध होंगी।
जारी नंबर के साथ ही डॉक्टर अजित कुमार बंदे ने बताया कि यह मोबाईल नम्बर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोतबा हॉस्पिटल का है.जिसमें अस्पताल संबंधी किसी भी प्रकार की जानकारी ले सकते हैं।यह नंबर किसी भी समय ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों के पास रहेंगे.जिससे लोगों को तत्काल स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सकें।

आपको बता दें कि इन दिनों बरसात के मौसम में जहरीले जीव जंतुओं के काटने सहित सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होने में सहायक होंगी।

*सहायता के लिये जारी नंबर*

*70247-48108*

-->