IMG 20230726 WA0294

*बारह जातियों को आदिवासी जनजातीय मे शामिल कर, केंद्र सरकार ने पूरा किया समुदायो का बरसों पुराना सपना : विष्णु देव साय*

 

जशपुरनगर। मात्रात्मक और लिपकीय त्रुटि के कारण सालो से सावैधानिक अधिकारों से वँचित छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश के 12 समुदायो को आदिवासी जनजाति का दर्जा दे कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि आदिवासियों के हितो कि असली हितेषी भारतीय जनता पार्टी है।उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य विष्णु देव साय ने कही, उन्होंने आदिवसियो के हित मे लिए गए इस एतेहासिक निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताते हुए कहा कि अपने संविधान प्रदत्त अधिकारो के लिए ये सभी समुदाय लम्बे अरसे से संघर्ष कर रही थी,लेकिन इनकी व्यथा न कांग्रेस ने सुनी और ना ही यूपीए मे शामिल किसी दूसरे दल ने,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन आदिवासियों की पीड़ा को महसूस कर, इन त्रुटियों को सुधारने के लिए प्रक्रिया शुरू की और आज यह अपने अंजाम तक पहुंच गई है,भाजपा के जिला अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही आदिवासियों की सच्ची हितेषी है।विपक्षी दलों का राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के निर्वाचन के बाद एक बार फिर अपना आदिवासी विरोधी चेहरा जनता के सामने आ गया है।इन 12 समुदायो को संविधान प्रदत्त अधिकार मिलने के एतेहासिक समय मे भी विपक्षी दल के नेता,व्यर्थ की राजनीति कर रहे हैँ।

-->