Jashpur
*देव पब्लिक स्कूल व डीपीएस प्रायमरी बालाजी के विद्यार्थियों ने लिया ऐसा संकल्प कि सबने कहा वाह, जयंती पर याद किए गए अहिंसा के पूजारी बापू व पूर्व पीएम शास्त्री*
Published
1 year agoon
जशपुरनगर। सोमवार को देव पब्लिक स्कूल एवम डी पी एस प्रायमरी बालाजी के विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षकों ने भी अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को याद किया। साथ ही उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत अपने आस-पास सफाई रखने का भी प्रण लिया। जिसकी शिक्षकों ने सराहना की। इस मौके पर स्कूल के एमडी ओमप्रकाश सिन्हा ने कहा कि महात्मा गांधी का योगदान मात्र राष्ट्रीय आंदोलन के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि उन्होंने भारतीयों के जीवन के सभी पक्षों को प्रभावित किया है। स्वच्छता और अहिंसा को लेकर उनके जो विचार हैं, वे हमेशा लोगों को प्रेरित करते हैं।
गांधी जयंती के अवसर पर स्कूल के विद्यार्थियों व शिक्षकों ने गांधी जी के छायाचित्र पर दीप प्रजवलन कर माल्यार्पण किया। इस मौके पर क्चिज, भाषण, नाटक, भजन गायन भी किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से नन्हे बच्चों के फैंसी ड्रेस ने सबका मन माेह लिया। डांडी यात्रा और स्वच्छ भारत पर आधारित नाटकों से बच्चों ने सार्थक संदेश भी दिया। डीपी एस प्रायमरी के बच्चों ने स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक कर स्वच्छता का संदेश दिया शिक्षकों ने भी महात्मा गांधी और लाल बहादूर शास्त्री के बारे में बच्चों को बताया। स्कूल के एमडी श्री सिन्हा ने कहा कि आज के दिन दो विभूतियों ने भारत माता को गौरवान्वित किया।
गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जैसी अद्भुत प्रतिभाओं का 2 अक्टूबर को अवतरण हम सब के लिए हर्ष का विषय है। सत्य और अहिंसा के बल पर अंग्रेजों से भारत को स्वतंत्र करा करके हम सभी को स्वतंत्र भारत का अनमोल उपहार देने वाले महापुरुष गांधी जी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने राष्ट्रपिता के रुप में सम्मानित किया। वहीं जय जवान, जय किसान का नारा देकर भारत के दो आधार स्तंभ को महान कहने वाले महापुरुष लाल बहादुर जी ने स्वतंत्र भारत के दूसरे प्रधानमंत्री के रुप में राष्ट्र को विश्वपटल पर उच्च कोटि की पहचान दिलाई। भारत ही नही वरन पूरे विश्व पटल पर महात्मा गांधी सिर्फ एक नाम ही नही, बल्कि शांति और अहिंसा के प्रतीक हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से विशेष रुप से स्वच्छता को अपनाने को कहा और कहा कि वे अपने आसपास के वातावरण को भी साफ रखें। कार्यक्रम में स्कूल की डायरेक्टर सुनीता सिन्हा, एकेडमिक प्राचार्य गार्गी चटर्जी, प्रशासनिक प्राचार्य जयंती सिन्हा, उप प्राचार्य एरिक सोरेन सहित सभी शिक्षक व विद्यार्थी मौजूद रहे।
—————————————-.