Connect with us
ad

Jashpur

*Breking jashpur:-एनएच का निर्माण न कराने वालों को सड़क पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं:-पूनम पैंकरा,जमरगी बी में विधायक रामपुकार सिंह के जनसभा में हंगामा मामले में हमलावर हुए कांग्रेसी..!*

Published

on

IMG 20231001 WA0385

 

 

जशपुरनगर:-आसन्न विधानसभा चुनाव में पत्थलगांव से अपनी करारी हार को सामने देख कर,भारतीय जनता पार्टी सहित विपक्षी पार्टियां,स्तरहीन राजनीति पर उतर आई है। जिस सड़क निर्माण को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट में शामिल कर दी है। उसको लेकर,व्यर्थ का हंगामा किया जा रहा है। रामपुकार सिंह जैसे वरिष्ठ जनप्रतिनिधि के साथ,ऐसा व्यवहार कदापि उचित नहीं है। हंगामा का षड़यंत्र रचने वाले दलों को,इसका जवाब,पत्थलगांव विधानसभा की जनता देगी।कांग्रेस के कोतबा-बागबहार ब्लॉक अध्यक्ष पूनम सिंह पैंकरा ने,शनिवार को जमरगी बी में भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान हुए हंगामे पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए,उक्त बातें कहीं। उन्होनें भाजपा के छुटभैय्ये सड़क छाप नेता बने और लंबे समय से भाजपा के चाटुकारिता करने वाले लोगों पर आरोप मढ़ते हुये कहा कि जिस सड़क मार्ग के सड़क संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष बने मोतीलाल बंजारा,विनोद भगत जैसे कार्यकर्ता कांग्रेस के परम्परागत व्होट उरांव समाज के कुछ लोगों को बरगलाकर कांग्रेस को सेंध लगाने का प्रयास कर रही है.उसमें उन्हें कभी सफलता नही मिलेगी.पत्थलगांव की जनता वर्तमान विधायक से वाकिफ है.ये बिन बैटरी के रिमोट वाले छुटभैये कार्यकर्ताओं को ऊंचे पद पर बैठे भाजपा के नेता रिमोट कंट्रोल कर रहें है.जो कभी साकार नही होगा. उन्होनें बताया कि एनएच 43 से बिच्छीकानी से जमरगी बी तक लगभग 10 किलोमीटर लंबी सड़क में आवश्यक पुल पुलिया का निर्माण के लिए 11करोड़ 37 लाख 67 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदेश सरकार दे चुकी है। इसकी प्रशासकीय स्वीकृति का काम अंतिम चरण में है। बरसात के बाद निविदा प्रक्रिया कर,सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। लेकिन,इस मामले को विपक्षी दलों द्वारा अकारण ही तुल दिया जा रहा है। कांसाबेल ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष पूनम गुप्ता ने घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक रामपुकार सिंह पर,उंगली उठाने से पहले भाजपाई,एनएच 43 पर जनता को जवाब देना चाहिए। जो पार्टी 10 साल में 60 किलोमीटर सड़क का निर्माण नहीं करा पाई,उसे,सड़क के मुद्दे पर बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है। उन्होनें कहा कि रामपुकार सिंह,जनसमस्या और क्षेत्र के विकास को लेकर गंभीर और संवदेनशील है। यहीं कारण है कि पत्थलगांव की जनता उन्हें 8 बार विधायक चुन चुकी है। कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल,आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बागबहार के अध्यक्ष भगवती सिंह पैंकरा,बीडीसी कुसुम लता पैंकरा और गोढ़ी की सरपंच पुष्पा भगत ने बताया कि भूमि पूजन कार्यक्रम में जो कुछ भी हुआ,कुछ मुट्ठी भर लोगों के द्वारा किया गया था। बाकि,भूमिपूजन कार्यक्रम अच्छे वातावरण में संपन्न हुआ। विधायक रामपुकार सिंह के प्रति गोढ़ी सहित पूरे जिले में लोगों के मन में अगाध सम्मान है। कांग्रेस नेता ललित(प्रवीण शर्मा) ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि बिच्छीकानी से जमरगी बी तक सड़क निर्माण काम जल्द शुरू हो जाएगा। विपक्षी दलों ने स्थानीय लोगों को बहका कर,हंगामा की स्थिति निर्मित की थी।

Advertisement

RO NO- 12884/2

RO- 12884/2

RO-12884/2

Demo ad

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh4 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*