Jashpur
*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से दिव्यांगों के चेहरे पर खिली मुस्कान,कैलाश राम और विजय चौहान को मिली नई ट्राई सायकिल, मुख्यमंत्री और कलेक्टर का जताया आभार….*
Published
1 year agoon

जशपुरनगर।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल पर दो दिव्यांगों को नई ट्राई सायकिल मिली है. दरअसल, फरसाबहार ब्लॉक के ग्राम पंचायत डुमरिया निवासी विजय राम (24 वर्ष) और मनबहाल राम (50 वर्ष) सोमवार को बगिया स्थित सीएम निवास से फोन के माध्यम से सम्पर्क किया. विजय ने बताया कि कई साल पहले उन्हें जिला प्रशासन की ओर से ट्राई सायकिल उपलब्ध कराया गया था. अब यह जर्जर हो चूका है. जिससे उन्हें आने जाने मे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ट्राई सायकल ना होने से वे कहीं आ जा भी नहीं पा रहे हैँ. इसी प्रकार कैलाश राम ने बताया कई उनके पास ट्राई सायकिल नहीं है. इसके लिए वे पहले कई बार स्थानीय स्तर पर प्रयास कर चुके हैँ. लेकिन अब तक उन्हें ट्राई सायकिल नहीं मिल पा रही है. दिव्यांगजनों की की समस्या से तत्काल कलेक्टर डॉ रविमित्तल को अवगत कराया गया. कलेक्टर डॉ मित्तल ने दिव्यांगजनों की सहायता के लिए तत्काल पहल करते हुए समाज कल्याण विभाग के अधिकारियो को, कैलाश राम और विजय चौहान को तत्काल ट्राई सायकिल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. कलेक्टर के निर्देश के दो घंटे के अंदर समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी, ट्राई सायकिल लेकर दिव्यांगों के घर पहुंच गए. दिव्यांग कैलाश राम और विजय चौहान ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और कलेक्टर डॉ रवि मित्तल का आभार जताया है.

You may like
ad

a


*शाकद्वीपीय ब्राह्मण महिला शक्ति ने दिखाया आध्यात्म, संस्कार और मस्ती का मेल,श्रीबालाजी मंदिर में हुआ होली मिलन समारोह का आयोजन, देखिए वीडियो….*
*Breaking ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी, कृषक पंजीयन शिविर में अनुपस्थित रहने व पंजीयन कार्य में प्रगति नहीं लाने पर दी गई है नोटिस..*

*राष्ट्रीय सदस्य श्री निरूपम चकमा ने अनुसूचित जनजाति लोगों को शासन की सभी योजनाओं का लाभ देने के दिए निर्देश,जिला स्तरीय अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक..*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
