जशपुरनगर। शुक्रवार को यहां के देव पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल एवम डी पी एस प्रायमरी बालाजी में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। जहां ध्वजारोहण के बाद कई कार्यक्रम हुए। वहीं गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम रणजीता स्टेडियम में था, जहां डीपीएस के विद्यार्थियों के ग्रुप ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपना जलवा बिखेरा। पूरे दर्शकदीर्घा में डीपीएस का जादू छाया रहा। इस शानदार प्रस्तुति पर स्कूल को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जूनियर वर्ग में प्रथम पुरस्कार मिला।
इधर, डीपीएस स्कूल में विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर ओमप्रकाश सिन्हा ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इससे पहले उन्होंने भारत माता के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई दी। इस मौके पर आन, बान और शान से तिरंगा लहराता रहा।स्कूली बच्चों ने देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। डीपीएस किड्स और बालाजी प्रायमरी के बच्चों ने आकर्षक डांस कर सबका मन मोह लिया। विद्यार्थियों ने भाषण, देशभक्ति गीत, नृत्य जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नन्हे बच्चों ने आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों के मन को मोह लिया। कार्यक्रम को देशभक्ति से लबरेज बनाने में शिक्षकों के साथ -साथ अभिभावकों की भी मुख्य भूमिका रही। इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर ओपी सिन्हा, डायरेक्टर सुनिता सिन्हा, प्रिंसिपल एडमिनिस्ट्रेशन जयंती सिन्हा, प्रिंसिपल एकेडमिक गार्गी चटर्जी, वाइस प्रिंसिपल ऐरिक सोरेंग सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।
*स्टेडियम में उतरा चंद्रयान*
रणजीता स्टेडियम में प्रस्तुत डीपीएस के सांस्कृतिक कार्यक्रम कई थीम पर आधारित था। जिसमें ‘ लोकल फॉर वोकल ‘, जनजाति विकास सहित कई योजनाओं व पहलू को दर्शाया गया था। चंद्रयान – 2 की उपलब्धि को दर्शाते हुए विद्यार्थियों ने चंद्रयान की आकर्षक झांकी भी प्रस्तुत की थी, जिसे सभी ने सराहा।