Chhattisgarh
*50 थर्ड जेंडर सहित कुल 18,38,547 मतदाता रायगढ़ लोक सभा क्षेत्र में कल डालेंगे अपना वोट, महिलाओं का वोट रहने वाला है निर्णायक,पढ़िए कहां कितने वोटर और मतदान केंद्र…*
Published
8 months agoon
जशपुर/रायगढ़। लोक सभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में रायगढ़ लोक सभा क्षेत्र के लिए मंगलवार 7 मई को वोट डाले जाएंगे। रायगढ़ जिला प्रशासन ने लोकसभा क्षेत्र क्रमांक- 02 ‘रायगढ़’ की संख्यात्मक जानकारी जारी की है। जिसके अनुसार रायगढ़ लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 18,38,547 है। इसमें पुरुष मतदाता 9,08,093 तो महिला मतदाता 9,30,404 हैं। यही नहीं, इसमें 50 वोटर तृतीय लिंग (थर्ड जेंडर)के हैं।
*जिले वार मतदाता संख्या*
*जशपुर*
कुल मतदाता-6,71,846
पुरुष-3,30,282
महिला-3,41,545
तृतीय लिंग-19
*रायगढ़*
कुल मतदाता- 8,99,624
पुरुष- 4,45,877
महिला-4,53,720
तृतीय लिंग- 27
*सारंगढ़-बिलाईगढ़ (जो मतदाता रायगढ़ लोकसभा में शामिल हैं)*
कुल मतदाता-2,67,077
पुरुष-1,31,934
महिला-1,35,139
तृतीय लिंग- 4
*विधानसभावार मतदाता संख्या*
*विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12-जशपुर*
पुरूष-1,18,383
महिला-1,20,335
तृतीय लिंग-13
*विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13-कुनकुरी*
पुरूष-1,00,696
महिला-1,05,059
तृतीय लिंग- 4
*विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 14-पत्थलगांव*
पुरूष-1,11,203
महिला-1,16,151
तृतीय लिंग- 2
*विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-लैलूंगा*
पुरूष-1,02,463
महिला-1,03,880
तृतीय लिंग-0
*विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-रायगढ़*
पुरूष-1,30,987
महिला-1,31,440
तृतीय लिंग- 20
*विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 17-सारंगढ़*
पुरूष-1,31,934
महिला-1,35,139
तृतीय लिंग- 4
*विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-18 खरसिया*
पुरूष-1,08,036
महिला-1,08,757
तृतीय लिंग- 4
*विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19-धरमजयगढ़*
पुरूष-1,04,391
महिला-1,09,643
तृतीय लिंग-3
*8 विधानसभा में कुल 2,367 मतदान केन्द्र*
*जशपुर*
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 12-जशपुर-325
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13-कुनकुरी-278
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 14-पत्थलगांव-275
*रायगढ़*
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 15-लैलूंगा-282
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 16-रायगढ़-292 (रायगढ़ जिले में स्थित- 233+ सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में स्थित- 59)
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 18-खरसिया-289
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 19-धरमजयगढ़-281
*सारंगढ़-बिलाईगढ़*
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 17-सारंगढ़-345