IMG 20240618 WA0001

*बस्तर मे बहुत जल्दी कायम होगी शांति व्यवस्था– मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, कहा अंतिम सांस ले रहा है अब नक्सलवाद……..*

 

 

जशपुरनगर। बस्तर मे अब बहुत जल्दी ही शांति व्यवस्था कायम होगी, नक्सलवाद के विरुद्ध राज्य सरकार की अभियान को लगातार सफलता मिल रही है, उससे नक्सलीयों के हौसले पूरी तरह से पस्त हो चुकी है, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उक्त बातें कहीं, मुख्यमंत्री साय सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर जशपुर पहुँचे हैं,जहां मिडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की ओरछा मे हुई मुठभेड मे इनामी नक्सलीयों को हमारे बहादुर जवानों ने ढेर किया है,नक्सलीयों के विरुद्ध यह अभियान इसी तरह चलती रहेगी। इस मुठभेड़ मे जिले के एसटीएफ के जवान नितीश एक्का के बलिदान पर मुख्यमंत्री ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा की नितीश एक्का ने नक्सलीयों से बहादुरी से लड़ते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है।उनका यह बलिदान, बस्तर मे शांति व्यबस्था कायम करने का काम आएगा।उन्होंने कहा की इंडि गठबंधन द्वारा केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की स्थिरता पर उठाये जा रहे सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इंडि गठबंधन के नेता लोक सभा चुनाव के परिणाम को पचा नहीं पा रहे है।आगे उन्होंने कहा की प्रदेश की भाजपा सरकार मोदी गारंटी के तरह सभी वादे पूरे कर रही है,जिससे आम लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

-->