Jashpur
*jashpur News:-अखिल भारतीय बंजारा समाज के मनोनीत अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों ने ली पद और गोपनीयता की शपथ,मिले दायित्वों का पूरी ईमानदारी से करूँगा पालन,नंदकुमार नायक..!*
Published
9 months agoon

कोतबा,जशपुरनगर:-रविवार को कर्तव्य परायण का अर्थ कर्तव्य के प्रति आदर भाव रखना होता है। मानव को यथाशक्ति और आवश्यकतानुसार कार्य करना ही उसके कर्तव्य परायण होने की पहचान है। मानव जीवन कर्तव्यों का भंडार है। उसके कर्तव्य उसकी अवस्था अनुसार छोटे और बड़े होते हैं। इनको पूर्ण करने से जीवन में उल्लास, आत्मिक शांति और यश मिलता है। परिक्षेत्र के रायगढ़-जशपुरनगर क्षेत्र में निवासरत बंजारा समाज के नये अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारियों ने अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली जिसमें रायगढ़-जशपुर सहित उड़ीसा क्षेत्र के बंजारा समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुये।
विदित हो कि 15 दिवस पूर्व ही बंजारा समाज के रायगढ़ जशपुर परिक्षेत्र के सभी सामाजिक बंजारा बन्धु एकत्रित हो कर किलकिला के राम जानकी मंदिर में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए कोतबा निवासी नंद कुमार नायक,उपाध्यक्ष पद के लिए हथगड़ा निवासी कमल बंजारा,सचिव पद के लिए मेंडेर निवासी श्याम कुमार बंजारा,सह सचिव लक्ष्मण सिंह बंजारा,वही कोषाध्यक्ष रवि नारायण बंजारा मुड़ागांव,सह कोषाध्यक्ष रण विजय बंजारा तिलडेगा को दायित्व सौंपा गया था। रविवार को समाज के अध्यक्ष नन्द कुमार नायक के घर मे सपथग्रहण समारोह का आयोजन कर पूरे किलकिला परिक्षेत्र के बंजारा सामाजिक बन्धु सामील हुए जिसमे बागबहार, हथगड़ा, बुटराबहार, तिलडेगा, कोड़ासिया,मोहलाई, कनका(हिमगिर),सहित विभिन्न ग्रामों के सामाजिक बन्धु सम्मिलित को कर कार्यकारिणी को पद की शपथ ग्रहण करा कर सामाजिक गोपनीयता की सपथ दिलाई गई जिसके सभी साक्षी बने। कार्यक्रम से पूर्व बंजारा समाज के आराध्य देव संत सेवालाल महराज व इष्टदेव गुरुनानक देव जी के तैलियचित्र पर माल्यार्पण कर विधिवत पूजन अर्चन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।पूर्व अध्यक्ष व पदाधिकारी को माल्यर्पण कर सम्मानित किया गया। एवं महिलाओं द्वारा पारंपरिक स्वागत गीत गा कर अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर समाज के दिनेश बंजारा के द्वारा सभी पदाधिकारियों को पद की गोपनीयता की सपथ दिलाई गई। इस दौरान पूर्व अध्यक्ष शेखर बंजारा द्वारा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नव निर्वाचित सदस्यों को सामाजिक उथान के लिए समाज के हर शख्स का एक ही उद्देश्य होना चाहिए कि किस तरह समाज का विकास हो। इसके लिए बच्चों की शिक्षा, रोजगार, व्यवसाय, संस्कृति को बेहतर करने की दिशा में प्रयास करना होगा। उन्होंने कहा कि मेरे कार्यकाल में युवाओं महिलाओं को एकजुटता लाने का भरपूर प्रयास किया गया था । जिसके परिणाम स्वरूप आज समाज एक नए शिखर पर एकजुटता का परिचय दे रहा है। नए पदाधिकारी से समाज की यही उम्मीद है कि वे भी इस शिखर को नए बुलंदियों पर कायम कर समाज की दशा दिशा में निरंतर विकाशशील रहे।भूतपूर्व अध्यक्ष लालजीत बंजारा ने समाज को आगे बढ़ाने में महिलाओं का योगदान भी महत्वपूर्ण है। समाज की महिलाओं ने युवा प्रतिभाओं को हमेशा प्रेरित किया है।ओड़िशा के कनका हिमगिर से आए पंचानंद नायक ने कहा कि मतभेद और मनभेद भुलाकर समाज के सभी सदस्यों ने सामाजिक एकता दिखाई है।जिससे अभिभूत हु।
*अपने कर्तब्यों का पूर्ण निष्ठा से करूँगा निर्वहन:-अध्यक्ष नन्द कुमार नायक..!*
समाज के द्वारा दिए गए दायित्वों का पूर्ण निष्ठा भाव से निर्वहन करने की बात नव पदस्थ बंजारा समाज परिक्षेत्र किलकिला के अध्यक्ष नन्द कुमार नायक ने कही सपथ ग्रहण करने के बाद अपने प्रति समाज का आत्मीयता देख सभी का आभार प्रकट करते हुए सामाजिक बंधुओं को कहा की सामाजिक कर्तव्य मानव जीवन का सबसे बड़ा कर्तव्य हैं कर्तव्य परायण का अर्थ कर्तव्य के प्रति आदर भाव रखना होता है। मानव को यथाशक्ति और आवश्यकतानुसार कार्य करना ही उसके कर्तव्य परायण होने की पहचान है। मानव जीवन कर्तव्यों का भंडार है। उसके कर्तव्य उसकी अवस्था अनुसार छोटे और बड़े होते हैं। इनको पूर्ण करने से जीवन में उल्लास, आत्मिक शांति और यश मिलता है।

You may like
ad

a


*देव हो या मानव जिसने भी इस लोक में जन्म लिया उन्हें सुख के साथ दुख भी झेलना पड़ेगाः पंडित प्रदीप मिश्रा, महा शिवपुराण कथा दुख को सहन करने की देती है शक्ति, विजय आदित्य सिंह जूदेव की अगुवाई में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवाओं ने सुनी शिव महापुराण कथा…*

*डीपीएस प्रायमरी बालाजी में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित,टॉपर्स को दिए गए मोमेंटो…*

*तामसिक भोजन से दूर रहने और अपने मन के अहंकार को दूर करने का दिया संदेश –पंडित श्री प्रदीप मिश्रा, मयाली में शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन हर हर महादेव से गुंजा शिव धाम, भोले बाबा को बस एक लोटा जल सारी समस्या का हल…*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
