Chhattisgarh
*दस लाख की आर्थिक गड़बड़ी, एसडीएम ने सरपंच को किया निलंबित, सचिव पर होगी रिकवरी और निलंबन की कार्रवाई, पढ़िए क्या है पूरा मामला…*
Published
3 months agoon
जशपुरनगर। पत्थलगांव एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी ने करीब दस लाख की वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर सरपंच को निलंबित कर दिया है। त्रिपाठी ने 2023-24 के एक प्रकरण सिरमती, वार्ड पंच, ग्राम पंचायत छातासराई, संगीता, वार्ड पंच, चम्पा यादव, वार्ड पंच, संजय नाग, वार्ड पंच, ग्राम पंचायत छातासराई, राजेन्द्र कुमार एवं 30 अन्य ग्रामवासी, ग्राम पंचायत छातासराई, जनपद पंचायत पत्थलगांव बनाम् श्रीमती सावित्री नाग सरपंच, लीलाम्बर यादव, सचिव, ग्राम पंचायत छातासराई जनपद पंचायत व तहसील पत्थलगांव, में पारित आदेश दिनांक 27.09.2024 के तहत श्रीमती सावित्री नाग सरपंच, ग्राम छातासराई एवं सचिव लीलाम्बर यादव ग्राम पंचायत छातासराई के द्वारा 9,60,000.00 रुपए (नौ लाख, साठ हजार रुपये) की वित्तीय अनियमितता करते हुए शासकीय राशि गबन कर एवं मिस्त्री, मजदूरी, रेजा तथा बालू परिवहन की कुल राशि 57,750.00 रुपए भुगतान नहीं करने के कारण छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 39(1) का उलंघन होना पाये जाने से सरपंच सावित्री नाग को पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 39(1) के अधीन निलंबित कर दिया है। साथ ही सचिव लीलाम्बर यादव के विरुद्ध निलम्बन एवं गबन राशि वसूली की कार्यवाही के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र प्रेषित करने का आदेश पारित किया गया है।