IMG 20250104 WA0007

*कांग्रेस नेता द्वारा मंदिर में भजन नहीं बजाने की धमकी पर बिफरे प्रबल, कहा आस्था पर चोट बर्दाश्त नहीं, हिंदू संगठनों ने की पुलिस में शिकायत…*

जशपुरनगर । बगीचा में घटित घटना पर भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव लामबंद हो दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही का मांग किया है। श्री जूदेव ने कहा है कि हिंदुओं की आस्था पर चोट किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं होगा।

ज्ञात हो कि कांग्रेस के नेता नासिर अली के द्वारा बगीचा में एक पुजारी को प्रातः काल भजन लाउडस्पीकर में नहीं बजाने का धमकी देते हुवे प्रातः भजन बंद करवाने का मामला प्रकाश में आया था,उक्त मामला के सामने आने के बाद हिन्दू संगठनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा मामले में कार्यवाही का मांग किया।उक्त घटना क्रम पर भाजपा के प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव खुलकर सामने आए है,उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक पोस्ट डालते हुवे लिखा है कि हमारे सनातन आस्था के श्रद्धा केंद्रों पर गिद्ध डालोगे तो प्रतिकार होगा।

IMG 20250104 WA0005

-->