Jashpur
*ग्राम पंचायत कांसाबेल में कर वसूली हेतु जनपद सीईओ कुमार प्रमोद सिंह द्वारा विशेष अभियान चलाया गया,इस अभियान के तहत 8 दुकानों से 39 हजार रुपए से अधिक की राशि की गई वसूली, शेष बकायादारों को भी …*
Published
2 months agoon

जशपुरनगर। जनपद सीईओ कुमार प्रमोद सिंह के मार्गदर्शन में ग्राम पंचायत कांसाबेल में बकाया कर वसूली के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य ग्राम पंचायत क्षेत्र के दुकानदारों से उनकी बकाया कर राशि की वसूली करना था, जिससे पंचायत की विकासात्मक योजनाओं को बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ाया जा सके।
आज के अभियान के तहत कुल 08 दुकानदारों से 39,400 रुपये की राशि वसूल की गई। इस अवसर पर जनपद प्रशासन के उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिनमें अतुल गुप्ता, पी.ओ., कमलेश श्रीवास, बीपीएम, अमर सिदार, सचिव, किंजर SBM, हेमलता सिंह, सचिव और ग्राम पंचायत कांसाबेल के अन्य कर्मचारी शामिल थे। इन अधिकारियों ने दुकानदारों से बकाया कर की वसूली की और उन्हें समय पर कर जमा करने के महत्व के बारे में जागरूक किया।
इसके अलावा, शेष दुकानदारों को 10 जनवरी 2025 तक अपने बकाया कर की पूरी राशि जमा करने के लिए समझाइश दी गई है। यदि निर्धारित समय सीमा तक इन दुकानदारों द्वारा कर की राशि नहीं जमा की जाती है, तो ग्राम पंचायत द्वारा नोटिस जारी कर आगामी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ग्राम पंचायत कांसाबेल के सचिव अमर सिदार ने इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह अभियान पंचायत की वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ बनाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी कहा कि कर वसूली से प्राप्त राशि का उपयोग ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के लिए किया जाएगा, जिससे स्थानीय निवासियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।
इस अभियान के सफल संचालन में ग्राम पंचायत कांसाबेल के कर्मचारियों की भूमिका अहम रही, जिन्होंने न केवल बकाया कर की वसूली में सहयोग किया बल्कि दुकानदारों को कर भुगतान के महत्व के प्रति जागरूक भी किया। प्रशासन ने इस अभियान को भविष्य में भी जारी रखने का आश्वासन दिया, ताकि पंचायत के विकास कार्यों के लिए आवश्यक धन की कमी न हो।
ग्राम पंचायत कांसाबेल के अधिकारी और कर्मचारी यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी करदाता समय पर अपना कर जमा करें, ताकि ग्राम पंचायत क्षेत्र में विकास योजनाओं को सुचारु रूप से लागू किया जा सके।

You may like
ad

a


*एक साथ कई नन्हे बच्चे मेले में दिखे तो दुकानदार रह गए भौंचक, जब असलियत पता चली तो ये था पूरा माजरा…..*

*डीपीएस बालाजी में मातृ-पितृ दिवस तो डीपीएस हायर सेकेंडरी में फादर्स डे मनाकर दिया गया संदेश, माता-पिता का प्यार जीवन में कितना महत्वपूर्ण, रोचक खेलों से अभिभावक हुए रोमांचित…*

*Breaking News jashpur:-बीडीसी प्रत्यासी के बेटे की दबंगई,अपने बचे पैसे को मांगने गये युवक को बंधक बनाकर 4 घंटों तक बेदम पीटा, पीड़ित अस्पताल में भर्ती,शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस..!*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
