IMG 20250619 WA0029

*big breaking:- 5 घंटे से जान अटकी है नदी के रौद्र रूप में, बचाने के लिए चीख रहा ग्रामीण, पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर हैं, लेकिन बेबस…देखिए प्रकृति का रौद्र रूप…*

जशपुरनगर। बीते दो दिनों से जिले में भारी बारिश हो रही है। सभी नदी और नाले उफान पर हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि जशपुर जिले के मनोरा विकासखंड के खरसोता एनीकट में गुरुवार नदी के बीच में दोपहर 3 बजे से एक ट्रैक्टर फंसा हुआ है, जिसमें चालक सवार है। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि युवक खेत जोताई करने खरसोता आया हुआ था। अभी तक यह पता नही चला है कि युवक कहां का है। वह बचाव के लिए चीख रहा रहा है। सूचना पर पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची हुई है, पर पानी के तेज बहाव को देखते हुए टीम भी बेबस नजर आ रही है। खबर लिखे जाने तक स्थिति वैसी ही बनी हुई है।

-->