जशपुरनगर। देव पब्लिक स्कूल एवं डी पी एस प्राइमरी बालाजी स्कूल में संयुक्त रूप से आयोजित अलंकरण समारोह (Investiture Ceremony) का आयोजन बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। इस विशेष अवसर पर नव-निर्वाचित स्टूडेंट्स काउंसिल सदस्यों को उनके पदभार सौंपे गए तथा उन्हें अनुशासन, नेतृत्व और जिम्मेदारी की शपथ दिलाई गई। यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में नेतृत्व गुणों के विकास और जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में एक प्रेरणास्पद कदम रहा।
समारोह का शुभारंभ स्वागत गीत और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर ओम प्रकाश सिन्हा प्राचार्य जयंती सिन्हा उप प्राचार्य एरिक सोरेंग ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की । अपने प्रेरक उद्बोधन में छात्रों को नेतृत्व की वास्तविक परिभाषा समझाते हुए कहा कि “एक सच्चा नेता वह है जो पहले स्वयं अनुशासित हो, दूसरों की बात को सुने, और सामूहिक सफलता के लिए काम करे।”
इस वर्ष छात्रसंघ के लिए हुए चुनाव प्रक्रिया में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया था। चयनित सदस्यों में स्कूल कैप्टन, वाइस कैप्टन, हाउस कैप्टन, स्पोर्ट्स कैप्टन तथा अन्य विभागों के प्रतिनिधि शामिल रहे। मुख्य मंच पर सभी नव-चयनित काउंसिल मेंबर्स को बैज एवं सैश पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी को शपथ दिलाई गई कि वे अपने कर्तव्यों का पालन ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण भाव से करेंगे।
स्कूल हेड बॉय हेड गर्ल कैप्टन और वाइस कैप्टन ने शपथ ग्रहण की। इनके अलावा रेड हाउस, ब्लू हाउस, ग्रीन हाउस और यलो हाउस के हाउस कैप्टन एवं वाइस कैप्टन भी मंच पर पहुंचे और अपने-अपने दायित्व स्वीकार किए। स्पोर्ट्स कैप्टन, कल्चर कैप्टन तथा इको क्लब इंचार्ज डिसिप्लीन इंचार्ज की भी घोषणा की गई।
डी पी एस प्राइमरी बालाजी स्कूल के नन्हे छात्र-छात्राओं के लिए भी यह एक प्रेरक अवसर रहा। वहां की मिनी काउंसिल मेंबर्स को भी बैज पहनाकर जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। छोटे बच्चों के आत्मविश्वास और ऊर्जा ने सभी को प्रभावित किया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि यह नई टीम अनुशासन, नेतृत्व और एकता के बल पर स्कूल को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।
विद्यालय की प्राचार्य जयंती सिन्हा ने कहा कि यह अलंकरण समारोह न केवल नेतृत्व को बढ़ावा देने वाला है, बल्कि यह विद्यार्थियों को जीवन में जिम्मेदारी निभाने की दिशा में भी एक सशक्त प्रेरणा बनेगा ।