जशपुरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय ने आज मंगलवार को हायर सेकेंडरी स्कूल चिकनीपानी का निरीक्षण कर शिक्षा व्यवस्था व विद्यार्थियों की आवश्यकताओं का जायज़ा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर, कक्षाओं और उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की तथा शिक्षकों से शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने छात्रों के बेहतर भविष्य के लिए आवश्यक सुधारात्मक निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के बाद श्री साय बागबहार मंडल के चिकनीपनी में वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा आयोजित विरसा मुंडा जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन, संघर्ष और समाज के उत्थान के लिए उनके योगदान का उल्लेख करते हुए आदिवासी समाज की गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य सुरुचि पैंकरा
मंडल अध्यक्ष मिना चौहान,महामंत्री हेमंत यादव,बीडीसी मुनि अग्रवाल,बलभद्र नायक ,जिला उपाध्यक्ष हेमवती भगत,सरपंच संघ अध्यक्ष रोशन प्रताप,चिकनीपनी सरपंच शांति भगत,खूंटापानी सरपंच रुचि पैंकरा,इसके साथ ही बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे
