IMG 20260113 WA0013

*breaking jashpur:- वेदांश राइस मिल सील,जांच में 9700 क्विंटल धान की पाई गई कमी, कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देश पर अवैध धान परिवहन एवं खपत पर सख्त कार्रवाई…*.

जशपुरनगर, 13 जनवरी 2026/ कलेक्टर श्री रोहित व्यास के निर्देशानुसार जिले में धान के अवैध परिवहन एवं अवैध खपत के विरुद्ध प्रशासन द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में अवैध धान परिवहन, भंडारण एवं खपत के मामलों में किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
खाद्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार खाद्य विभाग, राजस्व विभाग एवं मार्कफेड की संयुक्त टीम द्वारा विकासखंड बगिया स्थित वेदांश राइस मिल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मिल परिसर में उपलब्ध धान के भौतिक सत्यापन में लगभग 9700 क्विंटल धान की कमी पाई गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए राइस मिल को सील कर दिया गया है तथा आगे की जांच प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। संबंधित दस्तावेजों की गहन जांच की जा रही है एवं दोषी पाए जाने पर संबंधितों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

-->