*ब्रेकिंग न्यूज जशपुर:–जिले में एक बार फिर पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी,जिले के कई थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों का हुआ तबादला………पढ़िए पूरी खबर?*

जशपुर :- चार थाने सहित दो थाना चौकी के प्रभारी का हुआ तबादला, संतोष सिंह थाना दुलदुला से कांसाबेल, संतलाल आयाम रक्षित केंद्र से दुलदुला, बंश नारायण शर्मा कांसाबेल से आस्ता, दुखराम आस्ता से रक्षित केंद्र जशपुर, टेकराम सारथी चौकी सोनक्यारी से करडेगा, देवनारायण यादव करडेगा से सोनक्यारी।

-->