Jashpur
*बेबसी ऐसी कि ज़िंदगी के लिए तड़पने पर भी यहां नहीं पहुंच पाती एम्बुलेंस गुस्साए ग्रामीणों ने दी चेतावनी, सड़क नहीं बनी तो करेंगे उग्र आंदोलन व चुनाव का बहिष्कार…..देखिए वीडियो*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Guptaजशपुर, सन्ना(राकेश गुप्ता):- खबर जशपुर जिले के बगीचा जनपद के सबसे सुदूर अंचल सन्ना पाठ की है।जहां ग्रामीणों के द्वारा लगातार सड़क बनाने की मांग की जा रही है।वहीं ग्रामीणों ने सड़क नहीं बनने पर अब उग्र आंदोलन करने की भी चेतावनी दे डाली है।
आपको बता दें की मामला सन्ना क्षेत्र की ग्राम पंचायत खेड़ार के लालदारा,जोकारी गांव का है।जहां आज भी सालों से ग्रामीण सड़क सुधारने की मांग कर-करके थक चुके हैं।जहां आजादी के 75साल बाद आज भी गांव में एम्बुलेंस तक नही पहुंचती है और न ही गांव में पीने के पानी की उचित व्यवस्था है।सड़क बनी तो है, पर सालों से मरमत नहीं होने पर अब पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है।जिसे बनवाने ग्रामीणों ने कई जनप्रतिनिधियों से मांग भी किया था, परन्तु जनप्रतिनिधि चुनाव तक बड़ी-बड़ी घोषणाएँ और वादें करते तो हैं परन्तु उसे जमीन पर उतार नहीं पाते हैं।वहीं अब ग्रामीण सड़क बनाने को लेकर उग्र होते देखे जा रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के क्षतिग्रस्त होने के कारण उनके गांव में एम्बुलेंस तक नही पहुंच पाती है।जबकि गांव से मुख्य मार्ग करीब पांच किलोमीटर की दूरी पर हैं।यहां गर्भवती महिलाओं को हॉस्पिटल ले जाकर जचकी कराना चाहने पर भी सड़क खराब होने के कारण रास्ते मे ही जचकी हो जाती है।वहीं स्कूली बच्चों को भी आने-जाने में काफी परेशानी होती है।यहीं नहीं ग्रामीणों ने यहां तब बताया कि इन सबकी शिकायत उनके द्वारा सांसद विधायक से भी कई बार मांग किया गया। परन्तु इनकी आवाज कोई सुनने वाला नही हैं।वहीं ग्रामीणों ने तय किया है कि अगर सड़क जल्दी नहीं बनाई जाती है तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे।लालदारा जोकारी गांव के ग्रामीणों में सभीखन यादव,सिवटहल यादव,महेंद्र यादव,कामेश्वर यादव,अजय यादव मुख्य रूप से शामिल थे।