*जिला अस्पताल में हुए 12 करोड़ रुपए के घोटाले मामले ने एक बार फिर पकड़ा तुल, इस विधायक ने विधानसभा सत्र में सरकार से पूछा सवाल, कहा दोषियों के खिलाफ क्यों नहीं हुई एफआईआर दर्ज…………*

 

जशपुरनगर। जिला मुख्यालय में स्थित अस्पताल में हुए 12 करोड़ रुपए घोटाले मामले ने एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है।अस्पताल में हुए घोटाले को लेकर विधानसभा सत्र के दौरान ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाकर भाजपा विधायक सौरभ सिंह ने सरकार से सवाल किया है कि इस पूरे मामले में घोटाला करने वाले आरोपियों से घोटाले की रकम वसूली क्यों नहीं की गई ,दोषियों पर कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं हुई और सबसे बड़ा सवाल ये है कि घोटाले में बराबर के हिस्सेदार दवा विक्रेताओं को कार्रवाई से दूर क्यों रखा गया?आप को बता दे की सौरभ सिंह अकलतरा से भाजपा के विधायक हैं ।उनके द्वारा बीते महीने जशपुर प्रवास के दौरान भाजयुमो के सरगुजा प्रभारी नितिन राय ने उनसे मुलाकात कर जिले में 12 करोड़ रुपए के हुए घोटाले से रूबरू कराया था,उसी दौरान विधायक ने इस मामले को विधानसभा सत्र में उठाने का आस्वासन दिया था।इस पूरे मामले में भाजपा ने जिला चिकित्सालय में हुए बड़े घोटाले को किसी कीमत पर नही छोड़ना चाहती।भाजयुमो नेता नितिन राय ने बताया कि इस भ्र्ष्टाचार के खिलाफ़ भाजयुमो बहुत जल्द जिला मुख्यालय सहित ब्लॉक मुख्यालयों में 5 दिवसीय धरना देगी ।उन्होंने कहा कि दोषियों को जेल भेजा जाय , घोटाले की रकम वसूली हो और घोटाले के हिस्सेदार दवा विक्रेताओं के विरुद्ध कड़ी करवाई हो यह उनकी मांग है।

-->