*एसबीआई बैंक के डिप्टी मैनेजर बाल-बाल बचे, कार अनियंत्रित होकर जंगल में जा टकराई, ड्राइवर सुरक्षित कार चकनाचूर…….*

मनोरा/जशपुर। मनोरा मुख्यालय के नजदीक काँटाबेल पंचायत के समीपवर्ती चाय बागान के जंगल मे वेन्यू कार अनियंत्रित होकर जंगल में जा टकराईं।
जानकारी मिली है कि बरमकेला सरिया के एसबीआई बैंक का डिप्टी मैनेजर हैं। कार में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम अशोक लकड़ा बताया। उन्होंने बताया कि वह ग्राम सरिया से अपने घर जा रहा था। लातेहार और कांटाबेल के चाय बागान के पास अनियंत्रित होकर कार जंगल में जा घुसा। घूस गया जंगल में टकराते हुए कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। स्थानीय लोगों की मद्दत से कार को बाहर निकला गया। घटना में कार को बड़ी क्षति पहुंची है लेकिन जान बच गई।

-->