Jashpur
*बिरहोर जनजाति को जल समस्या से निजात दिलाने सक्रिय हुए विधायक,इस गांव में पहुँच कर कहा भूपेश सरका………*
Published
3 years agoon
साहीडाँड़- विधायक विनय भगत राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवा समुदाय के जीवन स्तर सुधारने अब बगीचा विकास खण्ड में 105 परिवारों के लिए बोर खुदवा चुके हैं।जहाँ अब लगातार पर परिवार के लिए तीन तीन लाख के सौर सुजला योजना के तहत सोलर पम्प निःशुल्क लग रहे हैं।शुक्रवार को विधायक विनय भगत ग्राम पंचायत भितघरा के शिवरीनारायण,राजपुर में विशेष विरहोर समुदाय परिवार में शुभारम्भ कर दिए हैं।105 परिवार जिसमे साहीडाँड़ सरबकोम्बो 30,रंगपुर में 24,शिवरीनारायण में 18 सोलर पम्प तीन महीने के अंदर लग जाने की जानकारी देते हुए विधायक विनय भगत ने कहा अब किसी को चिंता करने की जरूरत नही है।ये कांग्रेस की भूपेश सरकार गरीबों की है।गरीबों के उत्थान एवं हितों के लिए कई योजना हैं सभी ग्रामीण उसका लाभ लें।आगे विधायक ने कहा कांग्रेस सरकार की मंशा है सरकार की हर योजना गांव के अंतिम परिवार तक पहुंचे और लाभ भी लें।मुझे आप लोगों ने विश्वास करके विधायक बनाया है,मै भी आप लोगों को भरोसा देता हूँ कि आप लोगों की हर मूलभूत सुविधा भी बिना परेशानी से हल करुंगा।विधायक के पास आप लोगों को जाने की जरूरत नही है अपना विजिटिंग कार्ड देते हुए कहा जब भी जरूरत पड़े तो अपना बेटा,भाई,भतीजा,चाचा, मामा समझकर मेरे पास फोन करें मै आप लोगों के बीच जरूर आऊंगा।उक्त कार्यक्रम में ब्लाक कांग्रेस शहरी जशपुर सूरज चौरसिया, ब्लाक अध्यक्ष ग्रामीण मनमोहन भगत,मंगल पांडेय,राहुल गुप्ता,सतीश गुप्ता पंचायत के सरपंच अलमा एक्का सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।