Jashpur
*राजनीति:– आदर्श व सिद्धांतो के प्रकाश स्तंभ और निष्काम कर्म योगी थे ठाकरे, हम सबको राष्ट्र एवं जन सेवा के लिए सदैव प्रेरित करते हैं – सालिक साय, कुशाभाऊ ठाकरे के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में चलाई जा रही है बूथ विस्तारक योजना………….*
Published
2 years agoon
कांसाबेल। भारतीय जनता पार्टी के लिए विस्तार एवं सशक्तिकरण के लिए श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे ने अपना अमूल्य योगदान दिया है,साथ ही वे आदर्श सिद्धांतो के प्रकाश स्तंभ और निष्काम कर्म योगी थे। उक्त बातें डीडीसी सालिक साय ने भाजपा द्वारा चलाई जा रही विस्तारक योजना के तहत बूथ स्तर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपस्थित भाजपा के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही।शनिवार की शाम को कांसाबेल मंडल के शांतिनगर में विस्तारक योजना के तहत डोर टू डोर पहुंचकर केंद्र सरकार की प्रत्येक जनकल्याणकारी योजनाओं को बताते हुए लाभावनित हुए हितग्राहियों से भी मुलाकात कर फीड बैक लिया।साथ ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी एवं विफलताओं को जन जन तक पहुंचाकर आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेक ,भाजपा सरकार बनाने की अपील की।इस मौके पर विस्तारक योजना के तहत पहुंचे शांतिनगर बूथ के प्रभारी भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष भूषण वैष्णव ने भी उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की विस्तारक योजना के माध्यम से हमारे कार्यकर्ता केंद्र और राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं,हमारे सभी कार्यकर्ताओं ने संगठन पर्व के तहत हर बूथ को सक्षम बना कर परम श्रद्धेय ठाकरे जी को श्रद्धांजलि देने का जो संकल्प लिया है उसमें हमें आशा है कि हम संगठन के विस्तार और सशक्तिकरण में निश्चित तौर पर सफल होंगे।उन्होंने कहा कि बूथ विस्तारक योजना भाजपा को सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी बनाने के लिए मील का पत्थर साबित होगी । इस मौके पर शक्ति केंद्र प्रभारी राजकुमार राय,बुथ अध्यक्ष नारायण दास,सुदाम पंडा,अंशुल जैन,अरविंद स्वर्णकार,घनश्याम अग्रवाल, सुभाष गुप्ता,रामप्रीत यादव,ईमाम खान,बालेश्वर चक्रेश,एवं बीएलओ,बुथ सचिव,तथा बुथ के सभी प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित हुए।