जशपुरनगर।बड़ी खबर जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के दोकड़ा क्षेत्र से आ रही है,जहां बीती रात को अज्ञात लोंगो द्वारा दो लोगों को गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई है,वही घटना स्थल पर दोकड़ा पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। मृतकों की पहचान गड़ला निवासी संदीप पन्ना उम्र 40 वर्ष ,एवं द्रोपदी बाई के रूप में किया जा रहा है।हालांकि इस घटना की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है।
एसडीओपी मनीष कुँवर ने बताया कि घटना स्थल पर पुलिस बल पहुंच चुकी है, और सभी पहलुओं पर जांच चल रही है। घटना की वजह अभी तक सामने नही आई है।