Connect with us
ad

Slide 1
Slide 2
Slide 2

Jashpur

*गजराज के आतंक से थर्राया नागलोक सप्ताह भर में दर्जनो गरीब के तोड़े आशियाने , हाल ही में फारेस्ट के पेट्रोलिंग टीम ने रेस्क्यू कर दो दिव्यांग बहन की बचाई जान , फॉरेस्ट ऑफिसर ने कहा घर बाड़ी पर न रखें हड़िया,कटहल,केला……. पढिए पूरी खबर*

Published

on

1657427261632

 

 

सिंगीबहार (मुकेश नायक) :- नागलोक के वनपरिक्षेत्र तपकरा में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है थमने का नाम नहीं ले रहा बारिश और फिर हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है। हाथियों ने सप्ताह भर में दो दर्जन से अधिक गरीब परिवार के आशियाने को तोड़ा है । शनिवार रात रेंज के बघियाकानी,सुइयांटोली,बरकसपाली में हांथीयो के झुंड ने जम कर हंगामा मचाया है और एक सप्ताह के अंदर में ग्रामीणों के दर्जनों आशियाने तोड़ डाले ।

बोधन राम निवासी सुईयाटोली ने कहा कि हाथी के दहशत के कारण वे रात को सो नहीं पाते हैं । हाथी हर रात गांव में घुसकर जमकर उत्पात मचाता है। राजू राम, रथु राम निवासी बघियाकानी ने कहा कि हमलोगों के आशियाने को चार हांथीयो के झुंड ने तोड़ डाला है उन्होंने बताया कि रात को अचानक कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनकर उन्हें पता चला कि उनके गांव में हाथी घुस गया है। उन्होंने किसी तरह घर से भागकर अपनी जान बचाई। यहां हाथियों ने घर तोड़ दिया और घर में रखे चावल एवं अन्य अनाज को नष्ट कर दिया। बताया जाता है कि हाँथी जंगल किनारे से अब चौक चौराहे पर विचरण कर रहे हैं ।

■ हाल ही में वनविभाग के गस्ती टीम ने रेस्क्यू कर बचाई जुड़वा दिव्यांग युवतियों की जान….।

क्षेत्र में जब हांथीयो के दल का विचरण हो रहा था तब वन विभाग की गस्ती टीम उनके पीछे थी और बांधाटोली बस्ती से निकाल कर जंगल की और खदेड़ कर हांथीयो के झुंड को निकाला जा रहा था । तब घर से सब लोग तो निलने में कामयाब हो गए पर अनिता बाई की दो विकलांग बेटी गहरीनींद में सो रही थी परिवार के सभी लोग तो निकल गए पर दोनों बच्चियां निकल नही पाई जिसे वन विभाग के रात्रि गस्ती टीम के कर्मचारी अविनाश शर्मा ,नंदकुमार यादव,अरविंद साय सहित टीम ने दोनों विकलांग बच्चियों को हांथीयो के झुंड से दो घंटे के रेक्सयू कर दोनों विकलांग बच्चियों को सुरक्षित घर से निकाला गया ।

● क्षेत्र में हाथीयों के दल विचरण समस्या को लेकर लगातार ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ जिस जंगल मे हाथी विचरण कर रहे वहां मवेशी चराने न जाने की सलाह एवं जंगल जाने से लगातार मना किया जा रहा है । साथ ही ग्रामीणों को बताया जा रहा कि घर मे हड़िया न बनाए कटहल के पेंड में कटहल केला न रखें । इससे हाँथी घर के बाड़ी,घर मे घुस कर क्षति पहुचाते हैं । क्षेत्र में हाँथीयों के दल द्वारा जो भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है उसको लेकर वन विभाग के कर्मचारीयों द्वारा मौके पर पहुंच कर प्रकरण तैयार कर मुआवजा के लिए भेजा जा रहा है ।

निखिल पैंकरा प्रभारी वनपरिक्षेत्र अधिकारी
तपकरा

Advertisement

RO-12884/2

RO- 12884/2

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh4 weeks ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*

Advertisement