Jashpur
*गजराज के आतंक से थर्राया नागलोक सप्ताह भर में दर्जनो गरीब के तोड़े आशियाने , हाल ही में फारेस्ट के पेट्रोलिंग टीम ने रेस्क्यू कर दो दिव्यांग बहन की बचाई जान , फॉरेस्ट ऑफिसर ने कहा घर बाड़ी पर न रखें हड़िया,कटहल,केला……. पढिए पूरी खबर*
Published
2 years agoon
सिंगीबहार (मुकेश नायक) :- नागलोक के वनपरिक्षेत्र तपकरा में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है थमने का नाम नहीं ले रहा बारिश और फिर हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों का जीना मुश्किल हो गया है। हाथियों ने सप्ताह भर में दो दर्जन से अधिक गरीब परिवार के आशियाने को तोड़ा है । शनिवार रात रेंज के बघियाकानी,सुइयांटोली,बरकसपाली में हांथीयो के झुंड ने जम कर हंगामा मचाया है और एक सप्ताह के अंदर में ग्रामीणों के दर्जनों आशियाने तोड़ डाले ।
बोधन राम निवासी सुईयाटोली ने कहा कि हाथी के दहशत के कारण वे रात को सो नहीं पाते हैं । हाथी हर रात गांव में घुसकर जमकर उत्पात मचाता है। राजू राम, रथु राम निवासी बघियाकानी ने कहा कि हमलोगों के आशियाने को चार हांथीयो के झुंड ने तोड़ डाला है उन्होंने बताया कि रात को अचानक कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनकर उन्हें पता चला कि उनके गांव में हाथी घुस गया है। उन्होंने किसी तरह घर से भागकर अपनी जान बचाई। यहां हाथियों ने घर तोड़ दिया और घर में रखे चावल एवं अन्य अनाज को नष्ट कर दिया। बताया जाता है कि हाँथी जंगल किनारे से अब चौक चौराहे पर विचरण कर रहे हैं ।
■ हाल ही में वनविभाग के गस्ती टीम ने रेस्क्यू कर बचाई जुड़वा दिव्यांग युवतियों की जान….।
क्षेत्र में जब हांथीयो के दल का विचरण हो रहा था तब वन विभाग की गस्ती टीम उनके पीछे थी और बांधाटोली बस्ती से निकाल कर जंगल की और खदेड़ कर हांथीयो के झुंड को निकाला जा रहा था । तब घर से सब लोग तो निलने में कामयाब हो गए पर अनिता बाई की दो विकलांग बेटी गहरीनींद में सो रही थी परिवार के सभी लोग तो निकल गए पर दोनों बच्चियां निकल नही पाई जिसे वन विभाग के रात्रि गस्ती टीम के कर्मचारी अविनाश शर्मा ,नंदकुमार यादव,अरविंद साय सहित टीम ने दोनों विकलांग बच्चियों को हांथीयो के झुंड से दो घंटे के रेक्सयू कर दोनों विकलांग बच्चियों को सुरक्षित घर से निकाला गया ।
● क्षेत्र में हाथीयों के दल विचरण समस्या को लेकर लगातार ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ जिस जंगल मे हाथी विचरण कर रहे वहां मवेशी चराने न जाने की सलाह एवं जंगल जाने से लगातार मना किया जा रहा है । साथ ही ग्रामीणों को बताया जा रहा कि घर मे हड़िया न बनाए कटहल के पेंड में कटहल केला न रखें । इससे हाँथी घर के बाड़ी,घर मे घुस कर क्षति पहुचाते हैं । क्षेत्र में हाँथीयों के दल द्वारा जो भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है उसको लेकर वन विभाग के कर्मचारीयों द्वारा मौके पर पहुंच कर प्रकरण तैयार कर मुआवजा के लिए भेजा जा रहा है ।
निखिल पैंकरा प्रभारी वनपरिक्षेत्र अधिकारी
तपकरा