सिंगीबहार :-रविवार को नामनी चेक पोस्ट में फिर एक लग्जरी कार होंडा सिविक के साथ 40 किलो गांजा तस्करी करते दो अपराधियो को मुखवीर के सूचना पर पुलिस चेक पोस्ट नामनी पर पकड़ा है । मिली जानकारी अनुसार मुखवीर से सूचना मिली कि ओडिसा तलसरा बन्डेगा की और से होंडा सिविक लग्जरी कार में भारी मात्रा में गांजा होने की संभावना है जिसपर तपकरा पुलिस ने चेकपोस्ट नामनी पर दो तस्करो को पकड़ा कार के खाक छानने पर डिक्की में अलग – अलग पैकेट में टेप मार कर बंडल बनाया हुवा था । जिसको खोल कर देखने पर अंदर गांजा पाया गया। जिस पर अपराधी अजय कुमार पिता -अमरचंद्र उम्र 27 वर्ष निवासी हकीम किगड़ी थाना-हरदुवागंज जिला – अलीगढ़ उतरप्रदेश अतीस तंवर पिता -ध्यान सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी -माड़ीगांव थाना -फतेहपुर बेरी जिला – साउथ दिल्ली का बताया जा रहा है । कुल 39किलो 650 ग्राम होना कीमती 4 लाख एवं एक होंडा सिवि कार को पुलिस ने अपने गिरफ्त में लिया है । दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 20 बी एन डी पी एस के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है । धर पकड़ में थाना प्रभारी एल आर चौहान आरक्षक राजेन्द्र रात्रे ,आरक्षक सन्तु राम यादव, आरक्षक शैलेन्द्र मिंज ,आरक्षक अनिल पैंकरा आरक्षक बसनाथ शाहनी की सरहानीय भूमिका रही । थाना प्रभारी एल.आर.चौहान ने बताया कि जशपुर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं एसडीओपी मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में अपराधियो पर लगातार अंकुश कसे जा रहे हैं । अब तक वर्ष 21-22 में 15 लग्जरी कार के साथ केप्सूल ट्रक एवं लगभग करोड़ो रुपए से अधिक के मादक पदार्थ गांजा पकड़ कर एवं लगभग दो दर्जन अपराधियो को जेल भेजा है ।
