कोतबा,जशपुरनगर:- जिले में लगातार घट रही अपघटित घटनाओं को लेकर भाजपा प्रभारी पत्थलगांव विधानसभा युवराज यशप्रताप सिंह ने नाराजगी के साथ चिंता जताई है।उन्होंने हो रही चोरी, लूट, बलात्कार,गोलीकांड को लेकर प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन से कहा है कि अपराधियों के हौसलें बुलंद है.और इसको लेकर कानून व्यवस्था शून्य है।युवराज यशप्रताप सिंह जूदेव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर ग्राम गड़ला की घटना का जिक्र करते हुये.कहा कि कानून व्यवस्था कितना बदहाल है.यह इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है.उन्होंने कहा कि अपराधी दो लोगों को बेख़ौफ़ होकर गोली मारकर निर्मम हत्या कर भाग जाते है।
कांसाबेल क्षेत्र में घटित इस घटना को कड़े शब्दों में निंदा करते हुये. शासन प्रशासन से जल्द घटना में शामिल अपराधी को पकड़ने के साथ उन पर कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।उन्होंने शोक संतप्त परिवार के इस कठिन घड़ी में पूरी संवेदना व्यक्त करते हुये परिवारजनों के साथ रहने की बात कही है।
उन्होंने कांग्रेस की सरकार बनते ही कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त होने के साथ ही प्रदेश में अराजकता और गुंडागर्दी का खुलेआम प्रदर्शन होना बताया है। चोरी, हत्या और बलात्कार की घटनाओं में तेजी से वृद्धि हुई है। मादक पदार्थो की बिक्री भी धड़ल्ले से हो रही हैं। उन्होंने जशपुर में हो रही आपराधिक घटनाओं, चोरी, हत्या, बलात्कार व मादक पदार्थो की बिक्री पर अंकुश लगाए जाने की मांग की है।