Jashpur
*देखिये वीडियो:-सिस्टम से परेशान हो कर गरीब, विधवा महिला ने चीखते चिल्लाते कहा नही करेंगे जीवन में कभी मतदान, महिला को चार सालों से किया जा रहा है परेशान, काहानी सुन कर आपकी भी कांप जायेगी रूह….यहां के प्रबंधक की लापरवाही से आठ दिनों से ठप कामकाज,लगभग तीस हजार किसान, मजदूर, ग्रामीण,व्यापारी, जनप्रतिनिधि सभी हैं त्रस्त,हो सकता है बड़ा आन्दोलन…पढिये पूरी खबर*
Published
3 years agoon

जशपुरनगर/सन्ना:-जशपुर जिले का सबसे सुदूर अंचल सन्ना क्षेत्र आये दिन मूलभूत सुविधाओं को लेकर काफी सुर्खियों में रहता है।इन दिनों भी यहां की सिस्टम को लेकर क्षेत्र वासियों में क्या मजदूर,क्या किसान,क्या ग्रामीण,क्या व्यापारी सभी में एक साथ त्राहिमाम त्राहिमाम देखने को मिल रहा है।कारण है सन्ना में एक मात्र बैंक है छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक जहां लगभग तीस हजार ग्रामीण मजदूर,किसान,व्यापारी आश्रित रहते हैं।बताया जाता है कि इस बैंक में ना तो सही तरीके से ग्राहकों से बात किया जाता है और ना ही सही तरीके से जानकारी दी जाती है, ना ही सही तरीके से ग्राहकों को कोई सुविधा दी जाती है।अब तो बैंक प्रबन्धक की लापरवाही और यहां की सिस्टम को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश भी देखने को मिलने लगा है।
आपको बता दें की बीते दिन जब हम ग्रामीण बैंक सन्ना के पास गये तो एक गरीब महिला रोती बिखती, चिल्लाती हुई बैंक से बाहर निकल रही थी।महिला से जब हमने बात करना चाहा तो महिला ने अपना नाम बुधनी बाई बताया जो कि 20 किलोमीटर दूर जंगलों के बीच बसा डोभ गांव से बैंक आयी थी।महिला ने सीधा सीधा कहा वो अब कभी वोट नही देंगे।कारण पूछने पर महिला ने बताया कि उसके पति रामनाथ राम की लगभग चार वर्ष पूर्व ही मृत्यु हो गयी है।उसका पति रामनाथ का भी ग्रामीण बैंक सन्ना में बचत खाता क्रमांक 77031185198 खुला हुआ था।जिस खाते में लगभग 12 हजार रुपये मात्र मजदूरी की राशि बचत थी।जिस राशि को निकालने के लिए उस विधवा महिला को लगभग 4 सालों से परेशान किया जा रहा है।नए नए नियम बना कर महिला पर थोप दी जाती है।महिला ने बताया कि वह उस 12 हजार की राशि को निकालने के लिए अब तक लगभग 4 से 5 हजार रुपये खर्च कर कागजात तैयार चुकी है फिर भी महिला को अब तक राशि नही मिला है जिससे महिला नाराज हो कर सीधा जीवन मे अपने परिवार के साथ कभी भी मतदान ही नही करने का निर्णय ले चुकी है।महिला का आरोप है कि ग्रामीण बैंक प्रबंधक उसे जानबुझ कर परेशान कर रही है।महिला का कहना है कि उसने नेताओं के पास भी अपनी परेशानी को लेकर सैकड़ों बार गुहार लगा चुकी है पर कोई इसकी सुनने वाला नही है जिसके कारण मतदान नही करने का महिला ने मन बनाया है।
मामले में सन्ना तहसीलदार सुनील गुप्ता ने बताया कि इस मामले की शिकायत आवेदन मिली थी जिसके बाद बैंक प्रबन्धक को तत्काल प्रकरण निराकरण हेतु निर्देशित किया गया था।अगर अब तक निराकरण नही हुआ है तो मामले की उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जायेगा।
ग्रामीण बैंक सन्ना में दिनों अपनी लचर व्यवस्था यहां की सिस्टम को लेकर सुर्खियों में है।बताया जा रहा है कि ग्रामीण बैंक सन्ना में करीब आठ दिनों से लिंक फेल का बोर्ड टांग दिया गया है और पूरा कामकाज ठप है।जिससे ग्रामीण बैंक सन्ना में आश्रित लगभग तीस हजार ग्राहक जिसमें मेहनतकश गरीब मजदूर, छोटे-बड़े किसान, आदिवासी,ग्रामीण और व्यापारी,जनप्रतिनिधि सभी काफी परेशान हैं।सौ दो रुपये के लिए भी गरीबों को परेशान होते देखा जा रहा है।आपको बता दें कि ग्रामीण बैंक सन्ना की सिस्टम ऐसी है कि यहां ग्राहक छोटे छोटे कामों के लिए साल साल भर परेशान होते देखे जाते हैं।जिसमें सबसे अहम बात यह है कि गरीबी और अशिक्षा के कारण अधिकतर ग्राहकों के खाते में होल्ड और आधार लिंक नही होने की शिकायत है।परन्तु ग्रामीण बताते हैं कि उनके द्वारा खाते से होल्ड खुलवाने बार बार फार्म जमा करवाया जाता है।तो वहिं ग्रामीणों को आधार लिंक के लिए भी महीनों तक परेशान होते देखा जाता है।
बहरहाल ग्रामीण बैंक सन्ना के सिस्टम को लेकर पूरे क्षेत्र में धीरे धीरे काफी आक्रोश पनपना शुरू हो गया है। बैंक प्रबंधक पर इसी तरह ग्रामीणों के द्वारा कई गम्भीर आरोप लगाते देखे जा रहे हैं।एक गरीब अबली विधवा महिला के द्वारा मतदान का विरोध करना तो किसानों का परेशान होना कहीं इसका खामियाजा सरकार को न भुगतान पड़ जाये।

You may like
ad

a


*देव हो या मानव जिसने भी इस लोक में जन्म लिया उन्हें सुख के साथ दुख भी झेलना पड़ेगाः पंडित प्रदीप मिश्रा, महा शिवपुराण कथा दुख को सहन करने की देती है शक्ति, विजय आदित्य सिंह जूदेव की अगुवाई में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवाओं ने सुनी शिव महापुराण कथा…*

*डीपीएस प्रायमरी बालाजी में वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित,टॉपर्स को दिए गए मोमेंटो…*

*तामसिक भोजन से दूर रहने और अपने मन के अहंकार को दूर करने का दिया संदेश –पंडित श्री प्रदीप मिश्रा, मयाली में शिव महापुराण कथा के दूसरे दिन हर हर महादेव से गुंजा शिव धाम, भोले बाबा को बस एक लोटा जल सारी समस्या का हल…*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
