IMG 20220711 WA0099

*Big breking news jashpur :- बहला फुसला कर अपने घर ले जा कर नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार …….पढिए पूरी खबर*

 

सिंगीबहार :- अपने माँ के साथ नानी घर घूमने आए नाबालिक को अपने घर मे बुला कर दुष्कर्म करने की कोशिश करने वाले आरोपी को तपकरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के ऊपर विरुद्ध आईपीसी की धारा – 363,342,376,351सहित पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

जानकारी के मूताबिक आरोपी उमेश राम पीड़िता को उसके नानी के यहां से अपने घर ले गया और कहा कि चलो मेरे बेटी के साथ तुम खेलना और बहला फुसला कर आरोपी अपने घर ले आ कर दुष्कर्म करने की कोशिश कर रहा था जिसे पीड़िता के परजिनों के शिकायत पर तपकरा पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है ।

-->