Jashpur
*चाइल्ड लाइन और पुलिस विभाग की सयुंक्त टीम ने,बाल अधिकार,मानव तस्करी सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर किया,जागरूकता अभियान..महारानी कन्या स्कूल में हुआ..आयोजन..!*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर:-30 जुलाई 2022 को मानव तस्करी निषेध दिवस के उपलक्ष्य में शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जशपुर नगर में चाइल्ड लाइन तथा पुलिस विभाग से महिला सेल की टीम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किया गया जिसमें चाइल्डलाइन की ओर से अंजना देवी केंद्र समन्वयक द्वारा बच्चों को मानव तस्करी से संबंधित जागरूक करते हुए उनके उद्देश्य को बताते हुए बाल श्रम, बाल विवाह, बंधुआ मजदूरी तथा भिक्षावृत्ति व अन्य कई कामों के लिए बच्चों को मानव तस्करी का शिकार बनाकर बहला-फुसलाकर ले जाया जाता है जिनमें महिला और बच्चे अधिक संख्या में इसके शिकार होते हैं जिस कारण बालिकाओं को सजग रहने व किसी अनजान या फिर परिचित होने पर भी किसी के बहकावे में न आने तथा माता-पिता को बिना बताए कहीं न जाने की जानकारी दी गई और यदि 0-18 उम्र के बच्चों से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर चाइल्डलाइन निशुल्क नंबर 1098 में संपर्क कर जानकारी देने को कहा गया और इसके पश्चात महिला सेल से रश्मि थॉमस एएसआई द्वारा मानव तस्करी से संबंधित कानूनी जानकारी देते हुए बताया कि मानव तस्कर कोई भी हो सकते हैं और उनकी बड़ी संख्या में गिरोह चलता है जो गरीब बेसहारा व समस्या ग्रस्त लोगों को अपना शिकार बनाते हैं तथा इसमें से बच्चे या महिला ही नहीं बल्कि बुजुर्गों को भी तस्करी का शिकार बनाया जा रहा है इनका मुख्य उद्देश्य बुजुर्गों के अंगों को निकालकर बेचना होता है इसलिए सभी अपने आसपास इन सभी चीजों का ध्यान रखते हुए जागरूक रहकर अपने आप और अपनो को सुरक्षित रखने का प्रयास करें तथा साइबर सुरक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारी भी दिया कि बच्चे मोबाइल में व्हाट्सएप तथा इंस्टाग्राम या फिर फेसबुक आदि चलाते हैं तो किसी भी अनजान व्यक्ति से बातचीत कर अपना फोटो व अन्य दस्तावेज साझा ना करें , क्योंकि वर्तमान में साइबर से संबंधित कई घटनाएं हो रहे हैं जिससे अपने आप को सुरक्षित रखें और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी दिया गया और किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संबंधित थाना में संपर्क कर जानकारी देने को कहा गया । इस अवसर पर श्रीमती निर्मला खलखो प्राचार्य म0 ल0 ब0 स्कूल जशपुर, श्रीमती मनीषा छाबड़ा डायरेक्टर चाइल्ड लाइन, प्रसन्न सिंह श्रीमती अरुणा, श्रीमती कमली महिला सेल की टीम ,शेखर निषाद पी.ओ., अनूप मिश्रा लेखापाल बालक गृह, अमितेश प्रजापति परामर्शदाता , श्रीमती रमा जावलकर, अमित तीडू, श्रीमती मधु मिश्रा ,श्रीमती बसंती बाई टीम मेंबर चाइल्ड लाइन , स्कूल के शिक्षक गण तथा स्कूली बालिकाएं सभी शामिल थे।