Jashpur
*big breking:–”संक्रामक बीमारी” की बढ़ते हालात को लेकर “स्वास्थ्य अमला अलर्ट”,अब जिला चिकित्सालय में होगी “12 घंटे ओपीडी की सुविधा”…………………..*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर जिले में बदलते मौसम ने लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाला है । अचानक उमस भरी गर्मी और बारिश के बाद अचानक बदलता मौसम बीमारी बढ़ा रहा है । सबसे ज्यादा वायरल फीवर एवम सर्दी खांसी , पेट खराब होना लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है । यही वजह है की जिला चिकित्सालय में ओ.पी.डी. में आने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी । है । गौरतलब है की संक्रामक बीमारी के बढ़ते हालात को लेकर कलेक्टर रितेश अग्रवाल एवं जिला सीईओ जितेंद्र यादव ने जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाएं का जायजा लिया , साथ ही बढ़ते मरीजों की स्थिति को देखते हुए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने निर्देश दिए थे , जिसके बाद जिला चिकित्सालय में अब ओ.पी.डी. की सेवा 1 अगस्त के बाद 12 घंटे कर दी गई है । जिला चिकित्सालय में अब सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक अलग अलग दो शिफ्ट में ओपीडी की सुविधाएं उपलब्ध कराने आदेश जारी किया गया है । जिसमें चिकित्सक निर्धारित समय अनुसार ओ. पी.डी. में मरीजों को सेवा देंगे ।