IMG 20220910 111254

*देखिये वीडियो:-हिन्दू देवी देवताओं के अलावा ब्राह्मण, सुप्रीम कोर्ट,महात्मा गांधी,देश के राष्ट्रपति,नेहरू पर अनर्गल टिप्पणी और बजरंग दल को वानर सेना कहने वाले प्रेम कुमार गेडाम का यहां हुआ पुतला दहन,लगातार बढ़ रहा जिले में आक्रोश,हिन्दू संगठन ने कहा एक वानर सेना लंका जलाई थी उसने हमे छेड़ा है तो हमने उसका पुतला दहन कर दिया….देश द्रोही का हो अपराध दर्ज*

जशपुर:- राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के जशपुर में हुए कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रेम कुमार गेडाम के द्वारा हिन्दू धर्म के देवी देवताओं पर भद्दी टिप्पणी करने के अलावा ब्राह्मण समुदाय को गधा और देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी,भारत रत्न नेहरू जी को देश का पहला भ्रष्टाचारी बताने के अलावा देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति ,सुप्रीम कोर्ट पर अनर्गल टिप्पणी करने के बाद जशपुर जिले में तब से लेकर माहौल काफी गर्म है।अब जशपुर जिले के सन्ना में हिन्दू संगठन,बजरंग दल के सैकड़ों युवाओं के मौजूदगी में प्रेम कुमार गेडाम का पुतला दहन किया गया है।वहीं बजरंग दल के ब्लाक संयोजक राकेश गुप्ता ने कहा ही बार बार हिन्दू धर्म के आस्था के साथ कुछ लोगो के द्वारा खिलवाड़ करने के अलावा भावनाओं को आहत पहुंचाने का बयान बाजी किया जा रहा है।इस बार उस जाहिल प्रेम कुमार के द्वारा हिन्दू भावनाओं को आहत करने के अलावा देश की लोकतंत्र और देश के नेताओं पर भी अनर्गल टिप्पणी किया गया है जो कि देश द्रोही की श्रेणी में आता है।परन्तु उसके विरुद्ध सामान्य धाराओं में अब तक अपराध दर्ज किया गया है।जिस पर तत्काल देश द्रोही का अपराध दर्ज हो और तत्काल उसकी गिरफ्तारी हो,वहीँ कार्यक्रम के आयोजक और वहाँ बैठ कर ठहाके लगाने वाले कर्मचारी, अधिकारियों पर भी कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो। अन्यथा हम लोग बड़ा आंदोलन करेंगे।वहीं श्री गुप्ता ने कहा कि उस प्रेम कुमार गेडाम ने हमे बन्दर दल और वानर सेना कहा था,एक वानर सेना ने तो लंका में आग लगा दिया था अब हम लोगों ने उसका पुतला दहन कर दिया।

आपको बता दें कि पिछले दिनों हिन्दू संगठन के द्वारा जिले के पांच थानों में इसके खिलाफ लिखित शिकायत किया गया था।जिसके बाद जशपुर थाना में प्रेम कुमार गेडाम के विरुद्ध धार्मिक भावना को आहत करने ,धार्मिक झगड़े बढ़ाने का अपराध दर्ज कर लिया गया है।वहीं उसके बाद अब हिन्दू संगठन के द्वारा लगातार उसके खिलाफ देश द्रोही का अपराध दर्ज करने की मांग के अलावा उसकी गिरफ्तारी के अलावा कार्यक्रम में शामिल अधिकारी कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की जा रही है।अब जगह जगह पुतला दहन भी शुरू हो गया है।जिससे कि जिले भर में उस बयान का भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

-->