Chhattisgarh
*जनाक्रोश:-जशपुर के शांत फिजा में जहर घोलने वाले,प्रेम कुमार गेडाम की अब तक नही हुई गिरफ्तारी,साम्प्रदायिक भावना को खिलवाड़ करने वाले..गेडाम का आज फिर हुआ पुतला दहन,हिन्दू संगठन में भारी दिख रहा आक्रोश,..अब लोग साध रहे कांग्रेस सरकार पर निशाना,..आरोप..अग्रिम जमानत के लिये..सरकार दे रही ..शह.. पढ़िये ग्राउंडजीरो न्यूज की रिपोर्ट..!*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर:-जिला मुख्यालय जशपुर शहर के बीचों बीच स्थित वशिष्ट कम्युनिटी हॉल में बीते 4 सितम्बर को राष्ट्रीय आदिवासी एकता परिषद के कार्यक्रम में खुले आम जिले के नामचीन अधिकारियों के मौजूदगी में कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रेम कुमार गेडाम के द्वारा हिन्दू धर्म के देवी देवताओं पर विवादित बयान के अलावा ब्राह्मण समुदाय को गधा बताते हुए देश के राष्ट्रपति,सुप्रीम कोर्ट पर विवादित बयान और भारत रत्न प्रथम प्रधानमंत्री नेहरू और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पहला भ्रष्टाचारी बताने के बाद जिले का माहौल एकबारगी गरमा गया है।जिसके बाद सिटी कोतवाली जशपुर में मामले की शिकायत हुई और पुलिस के द्वारा मामले में अपराध भी दर्ज कर लिया गया है परन्तु अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नही है।जिसके बाद हिन्दू संगठन के द्वारा इस मामले में लगातार विरुद्ध दर्ज कराया जा रहा है।जहां बीते दो दिन पहले सन्ना में बजरंग दल और हिन्दू संगठन के द्वारा पुतला दहन किया गया था वहीं अब बताया जा रहा है कि इसी मामले में पुनः जिले के चम्पा में हिन्दू संगठन के द्वारा प्रेम कुमार गेडाम का पुतला दहन और जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
वहीं आपको यह भी बता दें कि इसी मामले में कांग्रेस के दो विधायक(कुनकुरी यूडी मिंज और जशपुर विनय भगत) के द्वारा मामले में साम्प्रदायिक सौहादर्य बिगाड़ने वाले आयोजक और आरोपी पर जल्द कार्यवाही और गिरफ्तारी की बात सोसल मीडिया में शेयर किया गया था।परन्तु अब तक मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नही होने से विपक्ष और हिन्दू संगठन के द्वारा कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए जिले के विधायकों पर भी गम्भीर आरोप लगाया जा रहा है वहीं कुछ लोग आरोपी की अग्रिम जमानत के लिए समय दिया जा रहा है ऐसा सोसल मीडिया में लिख रहे हैं।तो कुछ लोगो के द्वारा कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा जा रहा है कि कांग्रेस सरकार के द्वारा कालीचरण महाराज को बहुत जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था परन्तु इस प्रेम कुमार गेडाम को सरकार क्यों जेल नही भेज रही है।आपको बता दें कि मामले को लेकर अब गांव गांव में चर्चा जोरों पर है जिसमें लोग कांग्रेस सरकार को दोषी ठहरा रहे हैं।