Jashpur
*भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने के बाद डीडीसी सालिक साय ने कहा – विदाई की तैयारी शुरू कर दें कांग्रेस सरकार, छत्तीसगढ़ में लौट रही है भाजपा की सर्वहितकारी जनता की सरकार………………….!*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के रायपुर प्रवास के दौरान मुलाकात करने के बाद जशपुर लौटे डीडीसी सालिक साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ से कांग्रेस की सरकार की विदाई की बेला आ पहुंची है। बीते साढ़े 3 साल में कांग्रेस की कुनीतियों के कारण छत्तीसगढ़ 40 साल पीछे जा चुका है। नरूवा,गरूवा,घुरूवा और बाड़ी,आत्मानंद स्कूल जैसी योजनाओं की आड़ में भ्रष्टाचार ने प्रदेश की अर्थ व्यवस्था को खोख्ला कर दिया है। प्रशासन में लालफीताशाही इस कदर हावी हो गई है कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि सरपंचों को सड़क में उतर कर विरोध करना पड़ रहा है। सरपंच और सचिव कर्ज से लदे हुए हैं। अपने राजनीतिक फायदे के लिए कांग्रेस,प्रदेश की जनता तक केन्द्र सरकार की योजनाओं को पहुंचाने में रोड़ अटका रहे हैं। कांग्रेस की इस जनविरोधी कार्यो से अहसमत हो कर उनकी ही पार्टी के वरिष्ठ मंत्री टीएस सिंहदेव,पंचायत विभाग से त्यागपत्र दे चुके हैं। खाद बीज के लिए किसानों को जो परेशानी हुई,उसका कोई समाधान सरकार के पास नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास केन्द्र सरकार को कोसने के अलावा कोई जनहित की योजनाएं नहीं है। जशपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में सड़को की बदहाली को देख कर लोग,अविभाजित मध्यप्रदेश के समय को याद कर रहें हैं। उन्होनें बताया कि कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेकने के लिए भाजपा की रणनीति तैयार हो चुकी है। जेपी नड्डा के प्रवास के बाद संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता,नए उत्साह और उर्जा के साथ,कांग्रेस की नाकामियों को जनता के बीच उजागर करने के लिए,कमर कस चुके हैं।