Jashpur
*सशिमं के वार्षिकोत्सव में दिखी भारतीय संस्कृति की अनोखी छटा, मुख्य अतिथि डॉ रक्षित ने स्कूल के बारे में कह दी ये बड़ी बात, पढ़िए पूरी ख़बर…*
Published
9 months agoon
जशपुरनगर। शनिवार को यहां के सरस्वती शिशु मंदिर में वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम अत्यंत हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय डॉक्टर विजय रक्षित प्राचार्य शासकीय राम भजन राय महाविद्यालय जशपुर, कार्यक्रम के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह जिला मिशन समन्वयक जशपुर एवं विशिष्ट अतिथि सीएमएचओ डॉक्टर आरएस पैंकरा रहे। समस्त अतिथियों के साथ ही विद्यालय समिति के पदाधिकारियों द्वारा मां सरस्वती, ओम और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सरस्वती वंदना के पश्चात समस्त अतिथियों का परिचय एवं स्वागत हुआ। बहन नीतू चक्रेश एवं साथियों द्वारा अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत का गायन हुआ। तत्पश्चात विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार यादव द्वारा विद्यालय का वृत्त प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसमें 1990 से लेकर वर्तमान सत्र 2024 तक विद्यालय की स्थितियों की जानकारी प्रस्तुत की गई। इसके पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर विजय रक्षित द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया। उन्होंने अपने मार्गदर्शन में बताया कि सरस्वती शिशु मंदिर एकमात्र ऐसा विद्यालय है जहां पर शिक्षा के साथ संस्कार पक्ष पर भी अत्यधिक ध्यान दिया जाता है। वर्तमान में पश्चिमी सभ्यता हमारे ऊपर हावी हो रही है, सरस्वती शिशु मंदिर से पढ़कर निकले भैया बहिन अपने सभी क्षेत्रों में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं।इसके लिए उन्होंने विद्यालय परिवार को साधुवाद दिया कार्यक्रम के अध्यक्ष नरेंद्र सिन्हा ने आशीर्वचन प्रदान करते हुए बच्चों को कठिन परिश्रम कर जीवन में सफल होने हेतु कुछ छोटे-छोटे महत्वपूर्ण बिंदुओं के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया की संस्कार विहीन शिक्षा पंगु होती है इसलिए जीवन में शिक्षा के साथ संस्कार का होना अत्यावश्यक है किंतु वर्तमान स्थिति को देखते हुए कॉम्पिटिशन का समय है इसलिए हमको स्वयं को सदैव अप टू डेट रखना होगा। उन्होंने भी भैया बहनों को शुभकामनाएं देते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रयत्न करने का आग्रह किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डॉक्टर आरएस पैंकरा ने भैया बहनों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए आग्रह किया की आप भविष्य की भावी पीढ़ी का निर्माण करने वाले हैं। उन्होंने कठिन परिश्रम कर अपने लक्ष्य प्राप्त करने की आवश्यकता पर बल दिया। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत गणेश वंदना, पेड़ देते मीठे फल, राम आएंगे, एक बटा दो दो बटा चार, पंथी नृत्य, जय भारती वंदे भारती, दुनिया का नारा जमे रहो, ऐसे विभिन्न गीतों पर नृत्य, नृत्य नाटिका एवं नाटक का मंचन भैया बहनों के द्वारा हुआ। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय समिति के अध्यक्ष ने समस्त अतिथियों का अभिभावक बंधु भगिनियों का तथा कार्यक्रम को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय समिति के अध्यक्ष वासुदेव राम यादव, उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता, व्यवस्थापक मंगराराम महतो, सह व्यवस्थापक गोपाल प्रसाद सोनी, कोषाध्यक्ष देवमोहन सिंह, संरक्षक सदस्य रामनिवास अग्रवाल, सदस्य जनार्दन प्रसाद सिंह, डॉ मयंक श्रीवास्तव नगर संघ चालक जशपुर, खेमलाल खूंटे सह विभाग प्रचारक उपस्थित रहे।विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार यादव के साथ समस्त आचार्य बंधु भगिनियों ने कार्यक्रम के कुशल संचालन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अभिभावक भगिनियों ने समस्त कार्यक्रमों की प्रशंसा भी की।