Jashpur
*तीन मौतों के बाद अंततः जागा प्रशासन, कलेक्टर के सख्त निर्देश के बाद साप्ताहिक बाजार के घटना स्थल में तत्काल लगा तडित चालक यंत्र, ग्राउंड जीरो न्यूज ने उठाया था मुद्दा, पढिये पूरी खबर अब कितनी दूरी तक गाज से होगी सुरक्षा—–*
Published
2 years agoon
जशपुर/सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना साप्ताहिक बाजार में आकाशिय गाज से घटी घटना के बाद पूरा क्षेत्र सहम सा गया था और पूरे बाजार में मिनटों में ही मातम छा गया।घटना बीते बुधवार की है जहां सन्ना के साप्ताहिक बाजार में गाज के गिरने से तीन मौतें हो गयी थी जिसके बाद ग्राउंड जीरो न्यूज ने लगातार तड़ित चालक लगवाने सुधरवाने की खबरें प्रकाशित किया था। जिससे कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो सके।प्रशासन में भी घटना को लेकर आगे की कार्यवाही पर ततपरता देखी गयी।घटना के कुछ ही घण्टे में मृतकों का पोस्टमार्टम से लेकर परिजनों को सहायता राशि तक का चेक वितरण कर दिया गया।तो वहीं खबर यह भी है कि जशपुर जिले के सन्ना बाजार डांड़ में घटना के 24 घण्टे के अंदर PWD के ENDM विभाग के द्वारा कलेक्टर के निर्देश पर ताडितचालक यंत्र लगा दिया गया है।जिससे कि बाजार के अंदर दोबारा से ऐसी अप्रिय घटना ना घट सकें।
अजय भगत (sdo endm) ने बताया कि कलेक्टर जशपुर के निर्देश के बाद हमारे द्वारा जिले के सन्ना बाजार डांड़ में तडितचालक यंत्र लगाया गया है जो कि अभी 200 फिट तक ही इसका रेंज है जिसमें गाज से बचा जा सकता है।जिसमें केमिकल इलेक्ट्रोड अर्थिंग लगाया गया है।आगे बाजार में इसकी और कितनी जरूरत है इसके लिए कुछ दिन में हमारे अधिकारी जाएंगे और लगाई गई तडित चालक कितना जनरेट कर रहा इसका परीक्षण करेंगे , कलेक्टर साहब के निर्देश के बाद आगे और भी तडितचालक लगाया जा सकता है।