Jashpur
*10th में अमितेश व शुभ तो 12th में स्नेहा रहीं अव्वल, सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में डीपीएस के विद्यार्थियों का प्रदर्शन रहा शानदार, स्कूल के एमडी ने बच्चों को लेकर कहा कि…*
Published
5 months agoon
जशपुरनगर। आज सोमवार को सीबीएसई ने 10 वीं एवं 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिया। परीक्षा परिणामों में यहां के डीपीएस के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
परीक्षा परिणामों में 10 वीं के छात्र अमितेश पाठक व शुभ सचिन अम्बष्ट दोनों ने 95 प्रतिशत अंकहासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसमें से शुभ सचिन ने मैथ्स में 100% अंक प्राप्त कर स्कूल को गौरवान्वित किया। वहीं छात्रा संस्कृति सोनी 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे और स्वाति वर्मा 89 प्रतिशत अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। इसके अलावा सुहानी सिंह को 82.4, दीपक साहू 80,साक्षी ठाकुर 80, मानसी भगत 77.08, अंजली केरकेट्टा 77.04,उमंग कुशवाहा 75.06 एवं बलजीत साय ने 75 प्रतिशत अंक अर्जित किए।
इसी तरह 12 वीं बोर्ड परीक्षा में विज्ञान संकाय की स्नेहा गुप्ता ने 86 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया। विज्ञान संकाय में ही प्रतिभा भारती को 80, कृतिका सिन्हा को 79, मयंक गुप्ता को 76.4, शुभम सोनवानी एवं अन्वेषा दुबे दोनों को 77 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए। साथ ही उत्कर्ष सिन्हा, सौम्या सिन्हा,सौम्यता अम्बष्ट, प्रियशी जायसवाल भी उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने में सफल रहीं।
इसके अलावा कॉमर्स संकाय में प्रांजल सिंह ने 78.2 प्रतिशत हासिल कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि श्रेया छाबड़ा को 77 व कृषिका जैन को 75.2 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए।
*आने वाले समय में गढ़ेंगे नया आयाम: एमडी*
स्कूल के संचालक ओम प्रकाश सिन्हा ने छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि स्कूल के सभी अनुभवी शिक्षक बच्चों के भविष्य निर्माण के प्रति पूरी लगन और निष्ठा से प्रयासरत है। निश्चित रूप से हमारा स्कूल आने वाले समय में सफलता के क्षेत्र में नया आयाम गढ़ेगा। विद्यार्थियों की सफलता पर डायरेक्टर सुनीता सिन्हा, एकेडमिक प्रिंसिपल गार्गी चटर्जी, एडमिनिस्ट्रेटिव प्रिंसिपल जयंती सिन्हा एवं वाइस प्रिंसिपल एरिक सोरेंग ने भी उन्हें बधाई दी है।