Connect with us

Slide 1
Slide 2

Jashpur

*लव जिहाद को लेकर थाने के सामने पुलिस और हिन्दू संगठनों के बीच घंटो चला हंगामा,पुलिस के काफी मशक्कत के बाद तीन घण्टे बाद खुला चक्का जाम,देखिये पूरा वीडियो*

Published

on

IMG 20220713 090731

जशपुर/सन्ना:- जशपुर जिले के सन्ना में लव जिहाद की गम्भीर घटना सामने आया है।जिसे लेकर आज दिन भर सन्ना में साम्प्रदायिक सौहाद्र बिगड़ा हुआ दिखता रहा।

आपको बता दें कि जिले के सन्ना थाना अंतर्गत एक गांव की हिन्दू आदिवासी नाबालिक लड़की को आरोपी दानिश कुरैसी पिता साबिर खान के द्वारा दिनांक 09/07/2022 की रात लगभग 7.00 बजे अपने प्रेम जाल में फंसा कर बहला फूंसला के भगा ले जाया गया है।जिसकी शिकायत बच्ची की मां ने बीते दिनांक 10/07/2022 को ही सन्ना थाना में किया था।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दानिश कुरैशी के विरुद्ध ipc की धारा 363 के तहत कार्यवाही की गई थी।वहीं आपको बता दें कि मामले की जानकारी जैसे ही पूरे गांव को लगी तो आज दिनांक को पूरे गांव के ग्रामीणों के साथ हिन्दू संघटन के लोगों ने पीड़िता की मां को लेकर थाने के सामने सड़क पर बैठ गये। जिसके बाद वहां सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लाइन लग गयी और सड़क जाम हो गया।परिजन,आदिवासी सामज और हिन्दू संगठन के लोगो का कहना था कि उनकी बहन बेटी को तत्काल वापस लाया जाए और आरोपी की गिरफ्तारी करते हुए आरोपी के विरुद्ध तत्काल पास्को एक्ट और एसटी एससी एक्ट के तहत कार्यवाही की जाये।सड़क जाम होने के बाद पुलिस प्रशासन भी एक्टिव हो गया और परिजनों से सड़क खुलवाने सड़क से उठने को लेकर काफी मशक्कत करना।पुलिस और ग्रामीणों के बीच छोटी मोटी नोक झोंक भी होते हुए देखी गयी।फिर भी परिजन लगभग तीन घण्टे तक सड़क से नही उठे और अपनी मांगे नारे के जरिये करते रहे।अंततः पुलिस के अधिकारियों के आश्वाशन के बाद तीन घण्टे बाद परिजन सड़क से उठे और फिर माहौल थोड़ा शांत हुआ।

आपको बता दें असमाजिक तत्वों के द्वारा बार बार इस तरह का घृणित अपराध करके सन्ना पाठ क्षेत्र का साम्प्रदायिक सौहाद्र बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।बहरहाल इस पूरे घण्टा के बाद जिले की पुलिस भी एक्टिव हो गयी है और पुलिस के द्वारा आरोपी को ढूंढने के लिए टीम भी बना दी गयी है।पुलिस अधिकारिय sdop राजेन्द्र परिहार ने कहा कि जल्द ही इस घण्टा में शामिल आरोपी की गिरफ्तारी कर ली जायेगी।

Advertisement

ad

a

Advertisement
Advertisement
Advertisement
IMG 20210604 WA0210
Chhattisgarh4 hours ago

*नाम “ऋतिक” अर्थात साहसी और कर रहा था ऐसा काम कि शर्म आ जाए, मयाली में चल रहे शिव महापुराण आयोजन वह क्या कर रहा था कांड,पढ़िए पूरी ख़बर कि पुलिस ने क्या की करवाई…*

InShot 20250324 174254033
Chhattisgarh5 hours ago

*जो भी भक्त शिव महापुराण की कथा मन से सुनता है भोले बाबा अपने भक्तों का कल्याण अवश्य करते हैं–पंडित श्री प्रदीप मिश्रा, कथा के चौथे दिन प्रभु श्री राम और पांडवों के वनवास काल के समय शिव भक्ति का वर्णन किया…*

InShot 20250323 210621358
Chhattisgarh1 day ago

*देव हो या मानव जिसने भी इस लोक में जन्म लिया उन्हें सुख के साथ दुख भी झेलना पड़ेगाः पंडित प्रदीप मिश्रा, महा शिवपुराण कथा दुख को सहन करने की देती है शक्ति, विजय आदित्य सिंह जूदेव की अगुवाई में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवाओं ने सुनी शिव महापुराण कथा…*

Chhattisgarh4 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh7 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*