.कोतबा,बागबहार। पत्थलगांव ब्लाक के बागबहार के धान खरीदी केन्द्र में किसानों से लंबे अर्से से चल रहे अवैध वसूली खेल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने फूट ही गया। एक रियल नायक की तरह मुख्यमंत्री ने शिकायत के घेरे में आए खरीदी केन्द्र के तीनों कर्मचारियों को तत्काल निलंबित कर दिया। इतना ही नहीं,किसान के अनुरोध पर मुख्यमंत्री ने बहाली होने पर तीनों कर्मचारियों को ब्लाक से बाहर रखने का भरोसा भी दिया है। दरअसल,विवादों के घेरे में आएं इस धान खरीदी केन्द्र में लंबे अर्से से किसानों से अवैध वसूली का खेल चल रहा था। पंजिकृत किसानों की शिकायत थी कि यहां टोकर जारी करने,धान खरीदने से लेकर बोरा की सिलाई तक के लिए केन्द्र के कर्मचारियों द्वारा अवैध वसूली की जाती है। भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के सामने इस मामले को स्थानीय किसान किसान सागर चौधरी उठाया था। उन्होनें बताया कि किस तरह केन्द्र में अवैध वसूली से किसान परेशान रहते हैं। सागर चौधरी के मामले को उठाते ही कार्यक्रम में उपस्थित 4 सौ से अधिक किसानों ने जोरदार ताली बजा कर,सागर चौधरी की पहल का स्वागत किया। इससे मुख्यमंत्री को किसानों को हो रही परेशानी का अहसास हुआ और उन्होनें तत्काल शिकायत के घेरे में आए,केन्द्र के तीनों कर्मचारियों को निलंबित करने का निर्देश,कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियो को दिया। इतना ही नहीं,निलंबन की गाज तो बागबहार के नायब तहसीलदार उदयराज सिंह पर भी गिरी। यह कार्रवाई मुख्यमंत्री ने उस वक्त किया जब ग्रामीण जैनू राम ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आ रही परेशानी से बच्चो को स्कूल में प्रवेश न दिलापाने की शिकायत की। मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को ग्रामीण की परेशानी को दूर करने का निर्देश देते हुए,नायब तहसीलदार उदय राज सिंह को निलंबित करने का आदेश दे दिया। मुख्यमंत्री के इस सख्त तेवर से अधिकारियों के होश उड़ गए।
*लगाई घोषणाओं की झड़ी —*
अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही व गड़बड़ियों पर कार्रवाई करने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जन आकांक्षाओं को पूरा करने को लेकर खूब दरिया दिली दिखाई। पत्थलगांव के विधायक रामपुकार सिंह के अनुरोध पर उन्होनें बागबहार को उप तहसील से प्रोन्नत कर पूर्ण तहसील का दर्जा देने और कोतबा में स्वामी आत्मानंद स्कूल करने की घोषणा कर दी। इसके साथ ही उन्होनें जायेगा।कोतबा में पूर्व से स्वीकृत उद्यानिकी महाविद्यालय के लिये भवन की स्वीकृति। सतीघाट स्टॉप डेम का जीर्णोद्धार करवाया जायेगा साथ ही नहर का निर्माण,पत्थलगांव में सोनोग्राफी और डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध करवाई जायेगी। नगर पंचायत कोतबा के अंतर्गत ग्राम पंचायत सुरेशपुर और ग्राम पंचायत महेशपुर में नये 32 केवी के बिजली सब स्टेशन की स्थापना की जायेगी।ग्राम पंचायत पंगसुवा में मिनी स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा।