Jashpur
*जागरूकता तिरंगा अभियान:-भाजपाई कार्यकर्ताओं ने बनाई बैठक कर रणनीति,हर घर तिरंगा फहराकर करेंगे लोगों को जागरूक,…शहर मे तिरंगा यात्रा निकालकर घर,घर तिरंगा लगाने लोगों से की अपील.!*
Published
3 years agoon

जशपुरनगर,पत्थलगांव :- देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप मे मनाया जा रहा है जिसके तारतम्य मे आगमी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने पत्थलगांव हरियाणा पंचायती धर्मशाला मे बैठक संपन्न हुई। को लेकर प्रत्येक व्यक्ति में मन में राष्ट्रहित की भावना जागृत करने के लिए देशभर के गांव,शहर,कस्बों व कोने कोने में देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले महापुरुषों के सम्मान में तिरंगा उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में पत्थलगांव के हरियाणा पंचायती धर्मशाला में पत्थलगांव क्षेत्र अंतर्गत तिरंगा यात्रा निकालने विभिन्न कार्यक्रमों को सफल बनाने हेतु चर्चा के लिए बैठक आयोजित की गई।
इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल 15 तारीख से पहले ग्रामीण क्षेत्रों में भी हर बुध पर तिरंगा पहुंचे। जिसकी जिम्मेदारी मंडल के अध्यक्ष एवं कार्यकताओं को दी गई है। यह कार्यक्रम पूरे देश में अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा केंद्रीय आह्वाहन पर पूरे देशभर में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिससे कि व्यापक स्तर पर हर घर तिरंगा फहराया जाए। जिसे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपील की है कि अपने मोबाइल के व्हाट्सएप एवं अन्य सोसियल मीडिया के प्रोफाइल पर तिरंगा का फोटो लगाकर इस वर्ष आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर हर घर में तिरंगा लगाए। इस दिन पूरा देश तिरंगा मय नजर आये।
जिला पं. सदस्य सालिक साय ने कहा कि आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमृत महोत्सव के रूप में मनाए जाने को लेकर लगातार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।आप सभी मोर्चा के पदाधिकारियों को 14 तारीख तक अपने अपने बूथ और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को तिरंगा लगाने हेतु प्रोत्साहित करें। कैसे प्रचार प्रसार करना है इन बातों को बताया गया । तिरंगे को नागरिकों तक वृहद रूप से फैलाना है। सभी का साथ सभी का सहयोग की दृष्टि से कार्य करना है। भाजपा एक संरचनात्मक पार्टी है। सभी के पास जाना है सभी से निवेदन करना है आप भारत के सम्मान के लिए एक झंडा अपने घर में लगाए। रैली में मात्र देश का तिरंगा होगा। और देश की आजादी में प्राण न्यौछावर करने वाले महापुरुषों को याद किया जाएगा ।
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने धर्मशाला से पैदल यात्रा में निकालकर हाथो में तिरंगा लिए शहर के तीनों मुख्य मार्गों में नारे लगाते हुए भ्रमण किया। एवं लोगों से अपने घरों मे तिरंगा झंडा लगाने की अपील की।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला महामंत्री सुनील गुप्ता,जिला पंचायत सदस्य सालिक साय,भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल मित्तल,मनीष अग्रवाल (लुडेग),संजय अग्रवाल,भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल,जिला मंत्री रेणु विश्वास,भाजपा प्रदेश सदस्य सुरेन्द्र बेसरा,डॉक्टर बी. एल.भगत,भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष अंकित बंसल,भाजपा ग्रामीण महामंत्री जय प्रताप सिंह राजपूत,रूपसिंह राठिया,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष जयपाल सिंह राजपूत,उपाध्यक्ष जयनरेश यादव,मनोज नारंगे,मिथलेश लकड़ा, सुरेश साहू,रेवा धीवर,महिला मोर्चा जिला महामंत्री भुवनेश्वरी बेहरा,मंडल अध्यक्ष अंजू टोप्पो,उर्मिला पटेल,अनिता सिंह,उषा सिंह,बालकुमार नारंगे समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं नागरिक मौजूद रहे।

You may like
ad

a

*निस्तारी भूमि कैसे बदल गई निजी भूमि में, होगी जांच, कृषि विभाग के 4 अफसरों को नोटिस, सिम्स के डीन जांच कर दो दिन में देंगे रिपोर्ट, गर्मी में आगजनी से निपटने अफसरों को किया अलर्ट, कलेक्टर ने टीएल बैठक में की योजनाओं की समीक्षा…*

*छत्तीसगढ़ की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का असर – बीजापुर में 19 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 28 लाख के इनामी 9 नक्सलियों सहित कुल 19 ने छोड़ा हिंसा का रास्ता, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुरक्षाबलों को दी बधाई…*

*सात दिवसीय भव्य शिव कथा की तैयारी शुरू, मयाली में पंडित प्रदीप मिश्रा सुनाएंगे शिव कथा, लाखों श्रद्वालुओं की भीड़ जुटने की संभावना…*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
