Jashpur
*Big breking:-पूर्व मंत्री के थाना में धमक मात्र से दोनों बच्चियों को मिला न्याय,परियोजना अधिकारी ने बुला कर दिया नियुक्ति आदेश, बच्चियों ने कहा गणेश राम भगत जी का हमेशा आभारी रहेंगे,लेकिन भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर हो कानूनी कार्यवाही…पढिये पूरी खबर*
Published
6 months agoon
जशपुर:-प्रदेश के कद्दावर आदिवासी नेता गणेश राम भगत के एक मात्र धमक से दो बच्चियों को न्याय मिला।बीते दो दिनों से सोशल मीडिया फर्जी आंगनबाड़ी भर्ती को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही है।वहीं पूर्व मंत्री गणेश राम भगत दो दिन पूर्व थाना सन्ना में जा कर बगीचा ब्लाक के सीईओ,बीईओ, सीडीपीओ के अलावा संलिप्त लोगों पर एफ आई आर दर्ज करने की मांग कर रहे थे।इसी बीच आज पीड़ित मनप्रीत और पीड़ित रमनी बाई को बुला का नियुक्ति आदेश दे दिया गया है।
आपको बता दें कि सन्ना परियोजना विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता साहायिक भर्ती में भारी भ्रष्टाचार करते हुए फर्जी अंकसूची लगा कर फर्जी तरीके से ब्लाक के इन अधिकारियों के साथ चयन समिति ने फर्जी नियुक्ति कर दिया था जिसके बाद मनप्रीत और रमनी बाई ने उक्त फर्जी अंकसूची का खुलासा करते हुए मामले को अपर कलेक्टर में अपील किय्या था जहां भी न्यायालय ने पाया कि कूटरचित और फर्जी अंकसूची लगा कर माधुरी बाई और जुलेता बाई का नियुक्ति कर दिया गया है।और उक्त नियुक्ति को खारिज करते हुए न्यायालय ने रमनी और मनप्रीत को नियुक्ति आदेश देने का आदेश जारी किया था परन्तु न्यायालय के आदेश के दो महीने बाद भी नियुक्ति आदेश नही दिया जा रहा था जिसके बाद पीड़ित भाजपा के कद्दावर आदिवासी नेता पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के पास अपना दर्द लेकर पहुंचे तो पूर्व मंत्री ने तत्काल अपना दल बल लेकर थाना सन्ना में आ कर आठ महीने पहले बच्चियों के द्वारा लिखित शिकायत किया गया मामले में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सभी संलिप्तों पर एफ.आई.आर की मांग किया और पुलिस को कहा कि प्रमाणित हो चुका है मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजा जाये।वहीं पूर्व मंत्री के एक्शन में आते ही प्रशासन में हड़कंप मचा और बच्चियों को दो दिन के अंदर नियुक्ति आदेश दे दिया गया।
इस मामले में मनप्रीत और रमनी बाई ने पूर्व मंत्री गणेश राम भगत का दिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा गणेश राम जी के आते ही हमे न्याय मिला हम बहुत खुश हैं नेता ऐसा ही होना चाहिए वहीं उन्होंने यह भी कहा कि हमारे भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कानूनी कार्यवाही होना ही चाहिए।