कांसाबेल। जिले के कांसाबेल जनपद पंचायत के नए सीईओ जय गोविंद गुप्ता ने पदभार ग्रहण कर लिया है।इससे पहले उन्होंने सरगुजा जिले के सीतापुर एवं बतौली जनपद पंचायत में सीईओ के पद पर थे।श्री गुप्ता ने बताया की विकासखंड के रुके हुए कार्यों को तेजी लाई जाएगी,पदभार ग्रहण करने के बाद जनपद पंचायत में सभी विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों से योजनावार जानकारी लिए।उन्होंने सभी कर्मचारियों को दो टूक में कहा की शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं के क्रियावायन में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,साथ ही लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाई करने की बात कही है।श्री गुप्ता ने प्रधानमंत्री आवास,सामुदायिक शौचालय सहित अन्य निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।उन्होंने बताया की जल्द ही विकासखंड के गांव का दौरा कर जायजा लेंगे।
