*बिग ब्रेकिंग:- जिला पुलिस अधीक्षक ने जारी किया आदेश एक निरीक्षक पाँच सहायक उपनिरीक्षक का किया गया स्थानांतरण कोतबा चौकी की कमान जयसिंह मिर्रे,चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी जाएंगे मनोरा….*

 

कोतबा,जशपुरनगर:-जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने एक निरीक्षक और पांच सहायक उपनिरीक्षक को इधर से उधर करने का आदेश जारी किया है।
जानकारी के अनुसार रक्षित केंद्र जशपुर पर पदस्थ निरीक्षक जीवनकुमार जांगड़े को नारायणपुर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।जबकि कोतबा चौकी प्रभारी सीपी त्रिपाठी को चौकी प्रभारी मनोरा का प्रभार दिया है.वहीं सीपी त्रिपाठी की जगह बगीचा थाने में पदस्थ जयसिंह मिर्रे को कोतबा का नया चौकी प्रभारी का दायित्व दिया गया है।
इसी तरह सहायक उपनिरीक्षक हीरालाल भगत को थाना सिटी कोतवाली से थाना पत्थलगांव.जबकि चौकी प्रभारी मनोरा रामनाथ भगत को थाना बागबहार पदस्थ किया गया है.और रक्षित केंद्र जशपुर के सहायक उपनिरीक्षक मनोहर केरकेट्टा को थाना सिटी कोतवाली जशपुर किया गया है।

 

IMG 20211018 WA0137

-->