Chhattisgarh
*big breaking jashpur:- एक्सपायरी दवाओं का ज़खीरा मिलने पर 3 मेडिकल स्टोर्स सील,नियम विरुद्ध संचालित की जा रहीं थीं दुकानें, प्रशासन की संयुक्त कार्रवाई से हड़कंप…*
Published
10 months agoon

जशपुरनगर 28 अगस्त 2024/जशपुर अनुविभाग में अनुविभागीय दण्डाधिकारी के निर्देशन में जिले के राजस्व विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त टीम के द्वारा 07 मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गंभीर अव्यवस्था पाए जाने, एक्सपायरी दवा मिलने और नियमानुसार संचालन नहीं होने की स्थिति में 03 दुकानों को सील किया गया।
विगत दिवस राजस्व विभाग, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त टीम के द्वारा शहर के नवीन मेडिकल स्टोर का औचक निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान पाया गया कि मेडिकल स्टोर का संचालन गैर लाइसेंसधारी व्यक्ति के द्वारा किया जा रहा है, स्टोर में स्टॉक पंजी नहीं मिला, खाद्य सामग्री वितरण हेतु फूड सेफ्टी सर्टिफिकेट का भी नही होना पाया गया, सफाई व्यवस्था का भी अभाव पाया गया, भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं पाई गई, एन आर एक्स दवाओं का बिना पर्ची विक्रय किया जाना एवं बेचे जा रहे दवाओं के विक्रय बिल का अभाव पाया गया। लोक स्वास्थ्य एवं लोक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दुकान को तत्काल सील कर दिया गया।
तहसीलदार मनोरा के साथ ड्रग इंस्पेक्टर, स्वास्थ्य विभाग और राजस्व विभाग के द्वारा आशा मेडिकल स्टोर आस्ता का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि आशा मेडिकल स्टोर को अजीत कुमार 12 वीं पास के द्वारा संचालित किया जा रहा है जबकि उस मेडिकल स्टोर का मालिक कुसमी निवासी प्रफुल्ल आनंद दुबे है। मौके पर प्रस्तुत लाइसेंस वर्ष 2022 में एक्सपायर मिला। मेडिकल स्टोर का फार्मासिस्ट रोशन लाल अग्रवाल बताया जा रहा है जो कि अंबिकापुर में रहता है। मेडिकल स्टोर में भारी मात्रा में एक्सपायर्ड मेडिसिन पाई गई, जिसे की जप्त कर स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया गया है एवं दुकान को सील किया गया। ग्राम आस्ता में झोला छाप डॉक्टर की जानकारी मिलने पर उसके दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। जांच में पाया गया कि जबीउल्लाह नाम का व्यक्ति बिना डिग्री के मेडिकल प्रैक्टिस कर रहा है। उसके द्वारा किसी भी प्रकार का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका। उसके पास से भारी मात्रा में एक्सपायर्ड मेडिसिन प्राप्त हुई है, जिसे जप्त कर दुकान को तत्काल सील किया गया है।
निरीक्षण टीम के द्वारा जशपुर अनुविभाग के मनमीरा मेडिकल स्टोर जशपुर, साहू फार्मेसी लोदाम, मोहित फार्मा लोदाम एवं सूर्यवंशी मेडिकल स्टोर आस्ता का भी निरीक्षण किया गया जिसमें संचालकों को अनियमितताओं के संबंध में सख्त चेतावनी देते हुए एक सप्ताह में सुधार लाने हेतु निर्देशित किया गया है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी जशपुर के द्वारा अवगत कराया गया है कि लोक स्वास्थ्य एवं लोक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसी कार्यवाही भविष्य में लगातार जारी रहेगी।

You may like
RO NO.- 13229/20

a

*Big breaking:- तहसीलदार संजय राठौर निलंबित, शिकायतकर्ता को मृत दिखाकर किया गया था भूमि का अनुचित नामांतरण, शिकायत की जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर सरगुजा संभागायुक्त ने किया सख्त करवाई…*

*राज्य के 447 शिक्षक विहीन स्कूलों में शिक्षकों की हुई पदस्थापना अब शिक्षक विहीन नहीं रहा राज्य का कोई भी प्राथमिक, माध्यमिक और हायर सेकेण्डरी स्कूल युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया बच्चों के भविष्य को संवारने का सफल प्रयास: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय…*

*श्री जगन्नाथ मंदिर दोकड़ा में देव स्नान महोत्सव का भव्य आयोजन, गजानन वेश में महाप्रभु के हुए दर्शन, 108 कलशों से हुआ पवित्र स्नान, लगाया गया 56 भोग……..*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

*Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर हत्या,नहाते समय अज्ञात हमलावरों ने घर के आंगन में दिया घटना को अंजाम,क्षेत्र भर में फैली सनसनी…*
