*(सजन बंजारा की रिपोर्ट)*
जशपुरनगर,कोतबा:-बागबहार थाना क्षेत्र के ग्राम मयूरनाचा मुख्य मार्ग पर पंचर बनाने खड़ी ट्रेक्टर को मोटरसाइकिल में दो सवार युवकों ने भयंकर ठोकर मार दी जिसकी घटना स्थल पर ही दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बागबहार के मयूरनाचा कोतबा मुख्य मार्ग में खड़ी पंचर बनाने वाली ट्रेक्टर खड़ी थी.
उसी वक्त बागबहार की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल में सवार दो युवा अनियन्त्रित होकर खड़ी गाड़ी से टकरा गये. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मृतक युवा खूब तेजी से वाहन में चल रहे थे.जो अचानक अनियंत्रित होकर टकरा गये. भयंकर टक्कर के बाद युवक दूर जाकर छिटक गये.और देखते ही देखते दोनों की असमय मौत हो गई।
बरहाल दोनों युवक बागबहार थाना क्षेत्र के चिकनीपानी के बताये जा रहें है।घटना स्थल।पर बागबहार पुलिस तैनात है.और मृतकों के शिनाख्त करने में जुटी हुई है।