IMG 20230824 WA0305

*Big breking jashpur:-सत्ताधीशों के रवैये से क्षुब्ध हो कर कलेक्टर जशपुर के पूर्व रीडर ने दिया स्तीफा,कल करेंगे भारतीय जनता पार्टी प्रवेश,जिले में कल बड़ी राजनीतिक उथल पुथल मचेगी….पढिये पूरी खबर*

 

जशपुरनगर:-जशपुर जिले से बड़ी खबर निकल कर आ रही है जहां बताया जा रहा है कि कलेक्टर के पूर्व रीडर उमेश प्रधान ने अपने पद से स्तीफा दे दिया है।और बताया जा रहा है कि कल वो भारतीय जनता पार्टी प्रवेश करेंगे आपको बता दें कि उमेश प्रधान वर्तमान में छत्तीसगढ़ लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष भी हैं।

इस विषय पर जब हमने उमेश प्रधान से बात किया तो उन्होंने कहा कि मेरे साथ लगातार अन्याय हो रहा था और कांग्रेस विधायक विनय भगत के दबाव में मेरा बार बार ट्रांसफर कर दिया जा रहा था इस बार भी मुझे सूरजपुर ट्रांसफर करा दिया गया जिससे परेशान हो कर मैं अपने पद से स्तीफा दे दिया हूँ और भाजपा प्रवेश करूंगा। विदित हो कि उमेश प्रधान जिले में लगातार उरांव समाज को जागृत करने हेतु प्रयासरत रहे हैं उनके अनुभवों को लाभ आगामी चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा।

-->