Jashpur
*Big Breking jashpur:-स्टेट बैंक में दीवार तोड़कर सेंधमारी,कैश कक्ष में ताला तोड़ने में नाकामयाब तो दस्तावेजों को किया आग के हवाले,पुलिस के सजगता से टल गई बड़ी घटना,फायर बिग्रेट की टीम ने बुझाई आग,सीसीटीवी में चोरों के चेहरे कैद..देखिये वीडियो!*
Published
7 months agoon
जशपुरनगर:-भारतीय स्टेट बैंक शाखा पत्थलगांव में बीती रात अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने दीवार तोड़कर रुपये चोरी करने का प्रयास किया.कैश काउंटर में ताला तोड़ने में असफल होने के कारण चोरों ने बैंक के अहम दस्तावेजों को आग के हवाले कर दिया.हालांकि पुलिस की गश्त टीम ने धुंआ देखकर फायर बिग्रेट के सहारे आग पर काबू पा लिया घटना बीती देर रात की बताई जा रही है।
असफल चोरों के चेहरे सीसीटीवी में कैद होने और जल्द ही गिरफ्तार करने की बात पुलिस के द्वारा कही जा रही है।
बताया जा रहा है कि पत्थलगांव पुलिस को जैसे ही सूचना मिली मौके पर पुलिस टीम ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया है।फिलहाल बैंक स्टाफ के साथ मिलकर मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस की गश्त पार्टी को बैंक में धुंआ दिखाई दिया जिसके बाद मौके पर थाना प्रभारी पत्थलगांव भानु प्रताप चंद्राकर,प्रधान आरक्षक मिथलेश यादव,विशाल गुप्ता,आरक्षक शैलेन्द्र सिंह,भवानी लाल कहरा, आशेसन प्रभात टोप्पो समेत अन्य स्टाफ पँहुचे।
तत्काल बैंक मैनेजर को बुलाया गया फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाकर आग पर काबू पाया गया।