IMG 20240405 192444 scaled

*Big Breking jashpur:-जनपद पंचायत के महिला कर्मचारी की खड़ी कार को बस ने मारी ठोकर,मनचले वाहन चालकों पर नही हो रहा रफ्तार में कंट्रोल,टक्कर मार बस हुई फरार..!*

 

जशपुरनगर:-जनपद पंचायत बगीचा की मनरेगा लेखापाल सुश्री क्षमा पांडे की खड़ी कार को यात्री शिवा बस ने ठोकर मार दी जिससे गाड़ी में चोट आई है.घटना के दौरान गाड़ी में कोई नही होने के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई.फिलहाल घटना के बाद शिवा यात्री बस फरार हो गया.और घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों का हुजूम जुमड़ पड़ा लोगों ने लापरवाह बस चालक पर कार्यवाही की मांग की है।

घटना अभी  7 बजे की बताई जा रही है.लोगों का कहना है कि मनमाने बस संचालन करने वाले लोगो से बस स्टेंट में खड़ी गाड़ियां सुरक्षित नहीं है.तो अन्य जगहों पर यात्रा कर रहे लोगों के जीवन से खिलवाड़ है.

बरहाल मामले को लेकर स्थानीय लोगों का जमावड़ा हो गया था.जिन्होंने अपघटित घटनाओं पर अंकुश लगाने और ऐसे लापरवाह चालक के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की बात जिला प्रशासन से कही है।

-->