Chhattisgarh
*Big Breking jashpur:चिलचिलाती धूप में धरने में बैठे बच्चे गिर रहे चक्कर खाकर,पसीने से लतपथ बच्चे अपनी मांग पर डटे,नायाब तहसीलदार के समझाइस के बाद भी जिद पर अड़े,अभी तक नहीं पहुंचे जिम्मेदार अधिकारी न जनप्रतिनिधि,अपने बच्चे के सेहत को लेकर चिंतित पालक,अपने भविष्य को संवारने को लेकर लामबंद बच्चें..!*
Published
2 months agoon
जशपुरनगर,कोतबा:-सुबह सात बजे से शिक्षक के स्थांतरण को लेकर अचानक हंगामा कर चक्काजाम कर अपना विरोध जता रहे बच्चों के पास अभी दो घंटे बीत जाने के बाद भी कोई जिम्मेदार अधिकारी न जनप्रतिनिधि धरना स्थल नही पहुंचे हैं.हालात ऐसे बनी हुई है के बच्चे चिलचिलाती धूप में चक्कर खाकर गिर रहे हैं।उसके बावजूद अपनी जिद पर अड़े हुए हैं।
छात्र छात्राओं के हंगामा और आंदोलन को लेकर यह कयास लगाया जा रहा है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी तब तक अपनी जिद पर अड़े रहेंगे।
बागबहार नायाब तहसीलदार के समझाईस के बाद बच्चें अपनी जिद पर अड़े हुए है।
उनका एक मात्र मांग है कि शिक्षक फिल्मोंन एक्का को हर हाल में स्कूल से नही हटाया जाए जिससे उनका भविष्य अंधकारमय हो.उनका कहना है कि वे एकल ऐसे शिक्षक है जो हर क्लास के गतिविधियों पर ध्यान देते है।जिससे स्कूल में अध्यापन कार्य सुव्यस्थित रूप से संचालित रहता है।
*पालक कर रहे अपने-अपने बच्चों की देखभाल..!*
हालात ऐसे निर्मित हो गई है कि बच्चों के अभिभावकों को अपने बच्चे की देखभाल करनी पड़ रही है।चिलचिलाती धूप में पसीने से लतपथ भूख तड़प रहे बच्चों को पानी बिस्किट की व्यवस्था कर उनकी सेहत का ख्याल रख रहें है।पालको का कहना है कि बच्चो की मांग जायज है तो निश्चित ही इस पर प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेना चाहिये।