Corona
*Big breaking jashpur कोरोना अपडेट :– जिले में कोरोना संक्रमण मरीजों में फिर हुआ इजाफा,आज मिले 174 कोरोना संक्रमित मरीज, मुख्यालय में सबसे ज्यादा इतने मरीज, ………………..देखिए ताजा रिपोर्ट*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुरनगर।जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में फिर उछाल देखने को मिला।जिसके बाद जिले भर के लोगों में एक बार फिर हड़कंप मच गया है।पूरा देश इन दिनों कोरोना के तीसरी लहर की चपेट में हैं।दिनों दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ लोगों की मुश्किलें भी बढ़ने लगी है। वहीं लोगों को कोरोना के गाइडलाइन की अनदेखी करना उन पर भारी पड़ सकती है,बिना मास्क पहने गाइडलाइन के तहत नियमों के उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार प्रशासन द्वारा उन पर कार्यवाही कर जुर्माना भी लगाया जा रहा है।अभी ताजा जिला मेडिकल बुलेटिन रिपोर्ट के आधार रविवार को जिले में फिर 174 नए कोरोना से संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है,इसके साथ ही अब जिले में 1083 कोरोना के एक्टिव केश हो गए हैं।वही जिले में सबसे अधिक जिला मुख्यालय में 65 नए मरीजों की पुष्टि हुई है,इस तरह कांसाबेल 22,फरसाबहार 12, लोदाम 5,मनोरा2,बगीचा,13, पत्थलगांव 20, दुलदुला 8,कुनकुरी 27 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।आज जिले भर में 745 लोगों का जांच के लिए सैंपल लिया गया जिसमें 174 लोगों की रिपोर्ट कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।